
शाहिद कपूर मूवी (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Shahid Kapoor Upcoming Film Cocktail 2 And O Romeo: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर के लिए साल 2026 बेहद खास साबित होने वाला है। इस साल एक्टर की दो बड़ी और बिल्कुल अलग जॉनर की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। पहले उनकी रोमांटिक फिल्म ‘ओ रोमियो’ की रिलीज डेट सामने आई थी और अब उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कॉकटेल 2’ की रिलीज को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ गया है।
दरअसल, शाहिद कपूर मशहूर फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओ रोमियो’ में नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका निभाती दिखाई देंगी। फिल्म को खास तौर पर वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया जा रहा है। ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रोमांटिक कहानी और शाहिद-तृप्ति की फ्रेश जोड़ी को लेकर फैंस में पहले से ही काफी एक्साइटमेंट है।
फिल्म ‘ओ रोमियो’ के करीब छह महीने बाद शाहिद कपूर की दूसरी बड़ी मूवी ‘कॉकटेल 2’ बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म सितंबर 2026 में सिनेमाघरों में आएगी। मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों फिल्मों की रिलीज के बीच का गैप सोच-समझकर तय किया गया है। ‘ओ रोमियो’ और ‘कॉकटेल 2’ एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और मेकर्स नहीं चाहते थे कि दोनों फिल्मों की रिलीज आपस में टकराए।
सूत्रों के मुताबिक, छह महीने का अंतर शाहिद कपूर को एक नई इमेज और ताजगी के साथ दर्शकों के सामने आने का मौका देगा। कमर्शियल लिहाज से भी यह फैसला सही माना जा रहा है, क्योंकि दर्शकों को एक किरदार से निकलकर दूसरे किरदार को अपनाने के लिए समय चाहिए होता है। सितंबर में रिलीज होने से ‘कॉकटेल 2’ को अपनी अलग पहचान बनाने का पूरा मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें- India’s Got Talent 11 को आज मिलेगा विनर, फिनाले में करिश्मा कपूर और इमरान हाशमी लगाएंगे चार-चांद
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ‘कॉकटेल 2’ की कहानी लगभग तैयार है और फिलहाल पूरी टीम गानों पर काम कर रही है। साउंड मिक्सिंग, फाइनल अरेंजमेंट और कहानी के साथ म्यूजिक का तालमेल बेहद अहम माना जा रहा है।
‘कॉकटेल 2’ साल 2012 में आई सुपरहिट फिल्म ‘कॉकटेल’ का सीक्वल है। जहां पहली फिल्म में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी नजर आए थे, वहीं सीक्वल में शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं। इन दो बड़ी फिल्मों के साथ यह कहना गलत नहीं होगा कि साल 2026 वाकई शाहिद कपूर के नाम रहने वाला है।






