सारा अली खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को आज हर कोई जानता है। एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
दरअसल, सारा अली खान भले ही मुस्लिम हो, लेकिन उन्हें हमेशा हिंदू धर्म का सम्मान करते देखा जाता है। क्योंकि उनकी मां अमृता सिंह हिंदू है। इसलिए एक्ट्रेस दोनों धर्मों के त्योहार और रीति-रिवाज मानने में विश्वास रखती हैं। ऐसे में अब रमजान और ईद सेलिब्रेट करने के बाद सारा भगवान की भक्ति में लीन नजर आई हैं।
एक्ट्रेस ने गुवाहाटी मंदिर से शेयर की तस्वीरें
वहीं हाल ही में सारा अली खान गुवाहाटी मंदिर की ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें एक्ट्रेस एक बार फिर भगवान की भक्ति में लीन दिखी। सारा इन तस्वीरों में व्हाइट कलर का चिकनकारी सूट वियर किया हुआ है। साथ ही एक्ट्रेस के माथे पर सिंदूर से तिलक भी लगा है।
एक्ट्रेस कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस मंदिर के अंदर बैठी पूजा करती हुई दिखाई दे रही हैं। तो इसके अलावा कुछ में वो नदी के पास बैठकर शांति के पल बिताते नजर आ रही हैं। इन सबके बीच सारा एक फोटो में भगवान की मूर्ति पर सिक्का लगाकर मन्नत मांगती हुई भी दिखाई दी। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और भर-भर के अपना प्यार लुटा रहे हैं।
हालांकि, सारा अली खान मंदिर में दर्शन के बाद बोट में बैठकर ब्रह्मपुत्र नदी की सैर करती भी नजर आईं। सारा ने अपना लुक को खुले बालों के साथ कंप्लीट किया हुआ है। बता दें, कि सारा अली खान के फैंस इन तस्वीरों को देखकर जहां एक्ट्रेस की तारीफ करते दिखे हैं। वहीं कुछ लोग उन्हें मुस्लिम त्योहारों की पोस्ट करने की भी सलाह देते दिखाई दिए हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सारा अली खान का वर्कफ्रंट
अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो सारा अली खान को आखिरी बार फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में देखा गया था और अब जल्द ही वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी।