Sara Ali Khan To Perform In Ipl Sara Ali Khan Riyan Parag Rajsthan Royals Match Ipl 2025
सारा अली खान आईपीएल में करेंगी परफॉर्म, रियान पराग को ट्रोल करने लगे यूजर्स
Sara Ali Khan To Perform In IPL: सारा अली खान आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के मैच से पहले परफॉर्म करने वाली है, इस वजह से रियान पराग सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं, आइए जानते हैं क्या है मामला।
सारा अली खान की आईपीएल में परफॉर्मेंस की खबर से ट्रोल हुई रियान पराग
Follow Us
Follow Us :
Sara Ali Khan To Perform In IPL: भारतीय क्रिकेटर रियान पराग आईपीएल में खेल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती मैच में वह कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच रियान पराग सोशल मीडिया पर अचानक से चर्चा में आ गए, इसके पीछे कारण है कि राजस्थान के मैच से पहले सारा अली खान परफॉर्म करने वाली हैं। इस वजह से सोशल मीडिया पर लोग रियान पराग को लेकर मीम्स शेयर कर रहे हैं। रियान पराग अपनी परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर नहीं आए बल्कि उनके निशाने पर आने का कारण सारा अली खान की परफॉर्मेंस है।
पिछले साल रियान पराग की एक वीडियो सर्च हिस्ट्री सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी, जिसमें रियान पराग ने बॉलीवुड अभिनेत्री के हॉट वीडियो सर्च किए थे, क्योंकि उनकी हिस्ट्री में बॉलीवुड एक्ट्रेस हॉट वीडियो कीवर्ड्स सर्च किया गया था, यूजर उनकी जमकर मजे लेते हैं, ऐसे में सारा अली खान की परफॉर्मेंस की बात सामने आते ही वह एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए सोशल मीडिया पर यूजर्स उनको लेकर फनी मीम्स बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
सारा अली खान के आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल मैच के पहले परफॉर्म करने की खबर जैसे ही सामने आई लोगों ने सोशल मीडिया पर रियान पराग की चुटकी लेना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर आप देख सकते हैं कि पोस्ट के माध्यम से यूजर्स रियान पराग पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर सारा अली खान और रियान पराग की तस्वीरों की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा है अब तो रियान पराग अकेला 300 बनाएगा, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है रियान पराग का सपना पूरा हुआ है। इतना ही नहीं कुछ पुराने मीम्स भी अब वरल हो रहे हैं , कुल मुलकर कहा जा सकता है कि सारा अली खान की परफॉर्मेंस की खबर रियान पराग के लिए मुसीबत का सबब बन गई है।
Sara ali khan to perform in ipl sara ali khan riyan parag rajsthan royals match ipl 2025