Govinda Fans Gets Angry On Sunita Ahuja Shocking Reaction About Hero No 1
गोविंदा का नाम सुनते ही सुनीता आहूजा ने बिचकाया मुंह, भड़क उठे चीची के फैंस
Sunita Ahuja Shocking Reaction: गोविंदा और सुनीता आहूजा बीते दिनों तलाक को लेकर उड़ी अफवाह की वजह से सुर्खियों में थे, अब गोविंदा के बारे में पूछे जाने पर सुनीता ने ऐसा मुंह बनाया कि गोविंदा के फैंस हैरान रह गए हैं।
गोविंदा सर कहां है? सुनीता ने जो रिएक्शन दिया उसे देखकर लोग हैरान हैं
Follow Us
Follow Us :
Sunita Ahuja Shocking Reaction: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा बीते दिनों तलाक को लेकर उड़ी अफवाह की वजह से सुर्खियों में बने हुए थे, हालांकि बाद में यह साफ हो गया कि दोनों के बीच तलाक जैसी कोई बात नहीं है। तलाक को लेकर उड़ी अफवाह के बाद पहली बार सुनीता आहूजा सार्वजनिक तौर पर नजर आ रही हैं। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने उन्हें अपने कमरे में कैद किया। वीडियो बनाते वक्त एक कैमरामैन ने उनसे पूछा गोविंदा सर कहां है? तब सुनीता ने जो रिएक्शन दिया उसे देखकर लोग हैरान हैं। सोशल मीडिया पर उनके रिएक्शन की आलोचना की जा रही है।
बॉलीवुड शादीज नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर सुनीता आहूजा का यह वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में पैपराजी उनसे गोविंदा के बारे में पूछते हैं, तो वह मुंह बिचकाते हुए और क्या कहते हुए नजर आई हैं। सुनीता आहूजा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। सुनीता आहूजा के इस वीडियो में उनके साथ उनका बेटा यशवर्धन आहूजा भी नजर आ रहा है। वीडियो में गोविंदा के बेटे के हंसमुख व्यवहार की खूब तारीफ की जा रही है। वहीं सुनीता आहूजा को यूजर्स ने निशाने पर ले लिया है।
सुनीता आहूजा के इस वीडियो पर यूजर्स ने ढेर सारे कॉमेंट्स किए हैं, कमेंट सेक्शन में अधिकतर यूजर्स सुनीता आहूजा की हरकत से नाराज नजर आ रहे हैं, एक यूजर ने लिखा है कि उन्हें अपने पति के बारे में इस तरह का रिएक्शन नहीं देना चाहिए। आपको बता दें कि सुनीता आहूजा और गोविंदा को लेकर तलाक की उड़ी अफवाह की वजह से बीते दिनों कपल सुर्खियों में था। हालांकि बाद में यह साफ हो गया कि दोनों के बीच तलाक जैसी कोई बात नहीं है। इस वीडियो को लेकर सुनीता आहूजा की भले ही आलोचना की जा रही हो, लेकिन गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा की यूजर तारीफ करते हुए नजर आए हैं।
Govinda fans gets angry on sunita ahuja shocking reaction about hero no 1