
संभावना सेठ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sambhavna Seth Casting Couch: भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस संभावना सेठ लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया और यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए अपने फैंस से लगातार जुड़ी रहती हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच पर चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसके बाद इंडस्ट्री में हलचल मच गई है।
संभावना सेठ ने नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट में अपने करियर की शुरुआती मुश्किलों और इंडस्ट्री के काले सच को उजागर किया। उन्होंने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नई थीं, तो उन्हें इस बात का डर सताता था कि कहीं कोई उनका फायदा न उठा ले। उनका कहना है कि, “इंडस्ट्री में उस समय बहुत गलत चीजें होती थीं। लोग मौके का फायदा उठाते थे।”
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके करियर की शुरुआत में ही उनका पहला आइटम सॉन्ग सुपरहिट हो गया, जिसने उनका रास्ता आसान कर दिया। वो कहती हैं कि “अगर वो गाना इतना बड़ा हिट नहीं होता, तो मेरे लिए चीजें बहुत मुश्किल हो जातीं।” संभावना का दावा है कि उस दौर के कई बड़े स्टार्स “प्रीडेटर्स” की तरह बिहेव करते थे। ये लोग हीरोइन बनाने के नाम पर उनसे फेवर की उम्मीद रखते थे। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में ये बातें सीधे नहीं कही जाती थीं, लेकिन पीछे से बातें घुमाकर समझा दी जाती थीं।
संभावना सेठ ने साफ कहा कि उन्होंने कभी समझौता नहीं किया, चाहे मौका कितना बड़ा क्यों न हो। वो बताती हैं “मैंने कहा, मुझे आइटम सॉन्ग करके ही खुश रहना है। जितना मैं कमाती हूं, उसी में खुश हूं। ऐसे लोगों के साथ 20-25 दिन काम नहीं कर सकती।”
ये भी पढ़ें- तान्या मित्तल के बढ़े इंस्टा फॉलोअर्स, फिर भी रहीं नाखुश; भड़के नेटिजंस ने कर दिया जमकर ट्रोल
एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि आज भी भोजपुरी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच मौजूद है। फर्क बस इतना है कि पहले ये खुलकर होता था, अब कैमरों के डर से छुपकर होता है। वो कहती हैं “लड़कियों के पास ऑप्शन ही क्या है? जब तक जी-हुजूरी नहीं करोगी, काम मिलना मुश्किल है।” हालांकि संभावना कहती हैं कि आज के कई बड़े स्टार्स उनसे बहुत सम्मान से पेश आते हैं, उन्हें “दीदी” बुलाते हैं कि “लेकिन काम देना? वो भी नहीं देते। अगर दे दें तो मैं सलाम करूं।”
संभावना सेठ का यह खुलासा भोजपुरी इंडस्ट्री के उस चेहरे को सामने लाता है, जिसके बारे में कम ही बात की जाती है। उन्होंने साफ कहा कि यह सिस्टम आज भी चलता है और कई लड़कियां मजबूरन इसका हिस्सा बनती हैं। उनका इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इंडस्ट्री में सुधार की मांग कर रहे हैं।






