हमले के 29 दिन बाद काम पर लौटे सैफ अली खान
Saif Ali Khan: 15 जनवरी को सैफ अली खान पर हमला हुआ था और 14 फरवरी को वह काम पर लौट आए हैं। हमले के दौरान सैफ अली खान को गंभीर चोट आई थी। जिसकी वजह से डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी थी। हमले के कुछ दिन बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई। हमले के 29 दिन के बाद वह काम पर वापस लौटते हुए नजर आए हैं। वह मुंबई के एक डबिंग स्टूडियो के बाहर दिखाई दिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान का इंतजार 9 फिल्में कर रही हैं। आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी फिल्में हैं, जिसमें सैफ अली खान नजर आएंगे।
सैफ अली खान के पास इस समय 9 फिल्में हैं। जिनमें से कुछ बॉलीवुड की फिल्में हैं, तो कुछ साउथ फिल्मों के लिए उन्हें साइन किया गया है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि 9 बड़ी फिल्में सैफ अली खान का इंतजार कर रही थी जब उनपर हमला हुआ था, लेकिन अब वह काम पर वापस लौट चुके हैं, जो फिल्म मेकर और उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है। बॉलीवुड में सैफ अली खान के पास ‘गो गोवा गोन 2’, ‘रेस 4’, ‘शूटआउट एट भायखला’ और ‘ज्वेल थीफ’ नाम की चार बड़ी फिल्में हैं। ज्वेल थीफ की शूटिंग लगभग कंप्लीट हो गई है, लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है, तो वहीं बाकी तीन फिल्मों की शूटिंग की शुरुआत अभी होने वाली है।
ये भी पढ़ें- विक्की कौशल की छावा देख कटरीना कैफ की बोलती हुई बंद
बॉलीवुड की चार फिल्मों के अलावा वह साउथ की भी करीब 5 फिल्मों में नजर आएंगे। साउथ की फिल्म देवरा पार्ट वन में सैफ अली खान जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के साथ नजर आए थी। इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था। तो वहीं अब वह देवरा पार्ट 2 नाम की फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा ‘स्पिरिट’ और ‘क्लिक शंकर’ जैसी फिल्म भी उनके पास है। वहीं साउथ की और दो फिल्में उन्होंने साइन की है। जिसका टाइटल अभी नहीं रखा गया है। कुल मिलाकर उनके पास आधा दर्जन से अधिक फिल्में हैं जिसमें वह आने वाले वक्त में काम करेंगे।