
रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल 5’ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Female Villain In Golmaal 5 Entry: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की सबसे हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी गोलमाल अगले साल अपने पांचवें पार्ट के साथ दर्शकों के सामने आने वाली है। फैंटेसी-कॉमेडी के इस नए एडिशन में फ्रेंचाइजी के ओरिजिनल स्टार कास्ट की वापसी होगी, जिससे फैंस में उत्साह और बढ़ गया है। खास बात यह है कि इस बार फिल्म में खलनायक का किरदार पहली बार एक फीमेल एक्ट्रेस निभाएगी।
दरअसल, गोलमाल: फन अनलिमिटेड से शुरू हुई यह फ्रेंचाइजी 2006 से दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। 2008 में इसका दूसरा पार्ट गोलमाल रिटर्न्स, 2010 में गोलमाल 3 और 2017 में गोलमाल अगेन रिलीज हुई। इन फिल्मों की कहानी शरारती और बेफिक्र दोस्तों के समूह के इर्द-गिर्द घूमती है। मुख्य किरदारों में गोपाल (अजय देवगन), माधव (अरशद वारसी), लक्ष्मण (श्रेयस तलपड़े) और लकी (तुषार कपूर) हैं, जो अक्सर अराजक और हास्यास्पद परिस्थितियों में फंस जाते हैं।
एक अंदरूनी सूत्र के अनुसार, गोलमाल 5 पूरी तरह फैंटेसी-कॉमेडी शैली में बनाई जा रही है। ओरिजिनल मेल स्टार्स अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल कामरा की वापसी तय है। इसके अलावा शरमन जोशी, जॉनी लीवर, अश्विनी कालेस्कर, मुकेश तिवारी और संजय मिश्रा भी फिल्म का हिस्सा होंगे।
सूत्र ने बताया कि अजय देवगन के अपोजिट लीड एक्ट्रेस की तलाश अभी चल रही है। कहानी इस तरह लिखी गई है कि नेगेटिव रोल एक महिला निभाएगी, जबकि एक अन्य अहम किरदार एक मजाकिया गैंगस्टर होगा। यह नया ट्विस्ट फिल्म में नया तड़का और उत्सुकता पैदा करेगा।
ये भी पढ़ें- यश की टॉक्सिक में नयनतारा बनेंगी ‘गंगा’, कियारा-हुमा के बाद एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक आउट
इन सबके बीच अगर अजय देवगन के अपकमिंग प्रोजेक्टस के बारे में बात करें, तो एक्टर के पास अभी गोलमाल 5 के अलावा रेड 3 और दृश्यम 2 जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं। इसके अलावा अरशद वारसी अगले साल अक्षय कुमार के साथ किंग और वेलकम टू द जंगल जैसी फिल्मों में तहलका मचाते नजर आएंगे। ऐसे में अब फिलहाल फैंटेसी और कॉमेडी के नए ट्विस्ट के साथ, गोलमाल 5 अगले साल यानी 2026 में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इस फिल्म का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।






