रितेश देशमुख (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख अक्सर बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में लेकर आते हैं। एक्टर कॉमेडियन रोल हो या विलेन का किरदार, वह हर भूमिका में धमाल मचाते हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। काफी वायरल हो रही है।
दरअसल, रितेश देशमुख जितना एक्टिंग को पसंद करते हैं उतना ही वो क्रिकेट खेलने का भी शौक रखते हैं। हाल ही में वह क्रिकेट खेलते नजर आए हैं और उसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में वो धड़ाधड़ शॉट लगाते हुए दिखाी दिए हैं। इस दौरान उन्होंने ग्रे कलर के लोअर के साथ वाइट शर्ट पहनी हुई है। साथ ही हाथ में स्मार्ट वॉच भी है।
इस फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया कि ‘शूटिंग के बीच क्रिकेट।’ दूसरी तरफ, एक्टर इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग में बिजी हैं और जैसे ही फिल्म की शूटिंग से समय मिला, तो हाथों में बल्ले को थाम दमदार शॉट लगाने लगे। बता दें,एक्टर की यह फिल्म ‘राजा शिवाजी’ छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर बेस्ड है। इस फिल्म ऐलान उन्होंने कुछ दिन पहले ही किया था और बताया था कि उनकी प्रोडक्शन हाउस मुंबई फिल्म कंपनी जियो स्टूडियो के साथ मिलकर ये काम कर रही है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें, रितेश देशमुख ने साल 2003 में ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा थीं। लेकिन ये फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई। इसके बाद साल 2004 में रिलीज हुई ‘मस्ती’ उनके करियर के लिए सबसे जबरदस्त फिल्म रही है और फिर उन्होंने ‘क्या कूल हैं हम’, ‘ब्लफमास्टर’, ‘मालामाल वीकली’, ‘हे बेबी’, ‘धमाल’, ‘हाउसफुल’, ‘डबल धमाल’, ‘हाउसफुल 2’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’, ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘हाउसफुल 3’, ‘टोटल धमाल’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘बागी 3’ जैसी कई हिट फिल्मों अपना शानदार अभिनय दिया है।
एक्टर ने ‘एक विलेन’ में सीरियल किलर का किरदार निभाकर दर्शकों को हैरान कर दिया है। हंसी ठिठोली करने वाले रितेश को पर्दे पर विलेन के किरदार में देखकर फैंस हैरान कर दिया है और फिल्म में उनके काम की खूब सराहना की गई। ‘मरजावां’ में भी इसमें निगेटिव का किरदार निभाया और जल्द ही वो अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ में भी विलेन की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।