पुलिस हिरासत में चैतन्यानंद, फोटो- सोशल मीडिया
Delhi Police ने यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार बाबा चैतन्यानंद सरस्वती से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बाबा पर आरोप है कि उसने अपनी धार्मिक छवि की आड़ में युवतियों को निशाना बनाया। हालांकि पूछताछ के दौरान वह पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रहा है और लगातार झूठ बोल रहा है।
जांच के दौरान पुलिस को बाबा चैतन्यानंद के मोबाइल फोन से कई लड़कियों के साथ की गई चैटिंग, स्क्रीनशॉट्स और तस्वीरें मिली हैं। इनमें से कुछ फोटो एयर होस्टेस की हैं, जिनके साथ बाबा ने सेल्फी ली थी या उनकी प्रोफाइल तस्वीरें सेव की थीं। पुलिस का कहना है कि बाबा ने इन तस्वीरों को किसी खास मकसद से रखा हुआ था।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ में बाबा शुरू से ही गोलमोल जवाब दे रहा था। जब उसे सबूत दिखाए गए तो कुछ सवालों के जवाब देने लगा, लेकिन अब भी उसके बयानों में भारी विरोधाभास है। पुलिस ने कहा कि बाबा अपने अपराधों को स्वीकारने के बजाय गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
इस मामले में दो महिला सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने दोनों को बाबा चैतन्यानंद के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की ताकि बाबा के झूठ सामने आ सकें। पुलिस को उम्मीद है कि इन सहयोगियों से कई और खुलासे हो सकते हैं। जांच टीम का मानना है कि बाबा एक संगठित तरीके से युवतियों को निशाना बना रहा था।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 28 सितंबर को बाबा चैतन्यानंद को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। इस दौरान पुलिस को उम्मीद है कि डिजिटल डिवाइसेज, चैट रिकॉर्ड्स और महिला गवाहों के माध्यम से केस को मजबूत किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: ‘मैं-मेरा परिवार 22 लोग जेल में था’, सम्राट चौधरी ने मुंगेर मर्डर केस में लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
बाबा चैतन्यानंद पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच गंभीर मोड़ पर पहुंच चुकी है। पुलिस की पूछताछ में मिले डिजिटल सबूतों और महिला सहयोगियों के बयानों से यह मामला और मजबूत होता जा रहा है। आने वाले दिनों में और भी खुलासे संभव हैं।