राइज एंड फॉल (फोटो-सोर्स, (सोशल मीडिया)
Dhanashree Verma And Arjun Bijlani Argument: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ अब अपने फिनाले एपिसोड की ओर तेजी से बढ़ रहा है और जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आता जा रहा है, शो में कंटेस्टेंट्स के बीच तनाव भी बढ़ता जा रहा है। हाल ही में शो के लेटेस्ट एपिसोड में इस तनाव का एक और बड़ा उदाहरण देखने को मिला, जब कंटेस्टेंट धनश्री वर्मा और अर्जुन बिजलानी के बीच तीखी बहस हुई।
दरअसल, बहस की शुरुआत तब हुई जब सभी कंटेस्टेंट्स को पेंटहाउस में रखी इनामी राशि के पॉट में पैसे बढ़ाने के लिए आगे आना था। इनामी राशि में ज्यादा पैसे जोड़ने के लिए नियम के अनुसार रूलर्स को हर सवाल के लिए किसी वर्कर के नाम पर सहमति बनानी थी। पहले कार्ड पर, रूलर्स को सबसे धोखेबाज वर्कर का नाम चुनना था।
अर्जुन बिजलानी ने अपनी पसंद रखते हुए कहा, “फिलहाल मुझे आदित्य सबसे बड़ा धोखेबाज लग रहा है। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वह ऐसा करेगा और उसने ऐसी चाल चली जिससे किसी का टिकट टू फिनाले निकल गया और एक शख्स रूलर नहीं बन पाया।” इसके जवाब में धनश्री ने आदित्य का पक्ष लिया और कहा कि यह उनकी रणनीति थी। अर्जुन ने तुरंत कहा, “हर धोखेबाजी रणनीति ही होती है। अब तक की सबसे बड़ी धोखेबाजी यही है।”
धनश्री ने फिर कहा कि उनके हिसाब से आदित्य ने ऐसा नहीं किया। इस पर कंटेस्टेंट अरबाज ने धनश्री वर्मा की राय से सहमति जताई। बाद में अरबाज और धनश्री ने अपनी बात रखी, जबकि आकृति नेगी को धोखेबाज बताया गया। अर्जुन नाराज हो गए और कहा, “आप आपस में तय मत करो, गेम को हर कोई अकेले खेलता है।”
ये भी पढ़ें- पति से नाराज फिर भी ज्योति सिंह ने निभाई परंपरा, रखा करवा चौथ व्रत; लाल साड़ी में किया चांद का दीदार
धनश्री पीछे नहीं हटीं और जोर देकर कहती हैं, “मेरे लिए दोनों बराबर हैं, चैलेंज में आकृति और आदित्य दोनों ने धोखेबाजी की है।” यह बहस तब तक जारी रही जब तक सभी रूलर्स आदित्य का नाम लिखने पर सहमत नहीं हो गए। इसके बाद दूसरे कार्ड्स पर भी वर्कर्स के नाम पर सहमति बनाने में रूलर्स के बीच बहस देखने को मिली। इस दौरान अरबाज और धनश्री ने रेड रूम में हुई इस जबरदस्त बहस पर भी चर्चा की। शो में अब रूलर्स और वर्कर्स को अपने दोस्तों और दुश्मनों से आगे निकलने के लिए अपने तरीके से गेम खेलने की अनुमति मिल गई है। इससे ‘राइज एंड फॉल’ और भी रोमांचक और रोमांचपूर्ण बन गया है।