पवन सिंह और ज्योति सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Pawan Singh Wife Jyoti Singh Karwa Chauth: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर न्यूज हेडलाइंस तक, हर जगह इस कपल के रिश्ते की चर्चाएं हो रही हैं। कभी दोनों के बीच तकरार की खबरें सामने आती हैं तो कभी ज्योति के इमोशनल पोस्ट चर्चा में आ जाते हैं। अब करवा चौथ के मौके पर ज्योति सिंह ने ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
दरअसल, ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत वीडियो साझा किया है, जिसमें वह लाल रंग की साड़ी में बेहद पारंपरिक अंदाज में नजर आ रही हैं। उनके हाथों में करवा चौथ की पूजा की थाली, मांग में सिंदूर और कलाई में लाल चूड़ियां दिखाई दे रही हैं। वीडियो में वह चांद की पूजा करती हुई और खुद ही अपना व्रत खोलती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए ज्योति ने कैप्शन में लिखा,”पत्नी होने के नाते अपना कर्तव्य निभाती रहूंगी, लेकिन भगवान से यही प्रार्थना है कि मेरी जैसी अभागन कोई और ना बने। सभी माताओं और बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।”ज्योति का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जहां एक ओर कई लोग उनकी हिम्मत और संस्कार की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स इसे “ड्रामा” बताते हुए ट्रोल भी कर रहे हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है। दोनों के बीच कई बार सोशल मीडिया पर जुबानी जंग देखने को मिली है। कुछ दिनों पहले ही ज्योति ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पवन सिंह से मिलने पहुंची थीं, और उसी दौरान पुलिस की मौजूदगी में हलचल मच गई थी। उस वीडियो ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
ये भी पढ़ें- पहले ध्यान से देखो, फिर कमेंट करो…मस्जिद में जूते पहनने का लगा आरोप तो भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा
इसके बावजूद, ज्योति सिंह का करवा चौथ पर पवन के लिए व्रत रखना लोगों को हैरान कर गया। कई फैंस का कहना है कि ज्योति भले ही अपने रिश्ते में मुश्किल दौर से गुजर रही हों, लेकिन उन्होंने एक पत्नी का धर्म और परंपरा निभाकर मिसाल पेश की है। वहीं, कुछ लोग इस पूरे मामले को लेकर अलग-अलग राय दे रहे हैं।