
Richa Chadha on Church Hanuman Chalisa Controversy (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Richa Chadha, Church Hanuman Chalisa: पूरे देश में जहाँ एक तरफ क्रिसमस के त्योहार की जोर-शोर से तैयारी चल रही है, वहीं कुछ ऐसी खबरें सामने आईं, जिसने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को बुरी तरह भड़का दिया है। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कैंटोनमेंट इलाके में एक चर्च के बाहर दक्षिणपंथी समूह (Right Wing Group) के सदस्यों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस वीडियो के सामने आने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने इस हरकत पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर वायरल वीडियो को री-पोस्ट करते हुए ऐसी हरकत करने वाले लोगों पर तंज कसा। ऋचा चड्ढा ने लिखा, “कभी खुद के त्योहारों पर भी कर लिया करो भजन, कीर्तन भाई।” उनका यह बयान तुरंत चर्चा का विषय बन गया।
ऋचा चड्ढा के अलावा अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, “बेरोजगारी अपने चरम पर है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “हनुमान जी भी सोचते होंगे मेरे भक्त कितने बड़े हुटिया हैं मेरे सामने और मेरे लिए कभी नहीं पढ़ते ये हनुमान चालीसा। इनको मस्जिद और चर्च ही दिखता है।”
ये भी पढ़ें- जेलर 2 में बड़ा धमाका! पहली बार रजनीकांत के साथ दिखेंगे शाहरुख खान?
हालांकि, कुछ यूजर्स ऋचा चड्ढा पर भी निशाना साधते हुए नजर आए। उन्होंने एक्ट्रेस को मस्जिद जाकर प्रार्थना करने की सलाह दी और कहा कि हिंदुओं के मामलों में दखल न दें। बता दें कि ऋचा चड्ढा ने अभिनेता अली फजल से शादी की है।
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा के शो से गायब रहीं स्मृति मंधाना, फैंस हुए निराश, शादी टूटने के बाद क्रिकेट पर पूरा फोकस
इस वीडियो के अलावा देश के कई अन्य हिस्सों से भी ऐसी खबरें सामने आई हैं, जहाँ कुछ लोगों ने क्रिसमस पर की गई सजावट को तहस-नहस कर दिया। कुछ जगहों पर तो तोड़फोड़ भी की गई। इन घटनाओं के दौरान कई जगहों पर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगने की खबरें भी सामने आई हैं, जिसने देश के सांप्रदायिक माहौल पर चिंता बढ़ा दी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा चड्ढा जल्द ही साल 2026 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ में नजर आएंगी। इसके अलावा, उनके पास दिवंगत एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की बायोपिक भी है। इन दोनों ही फिल्मों की शूटिंग अभी जारी है।






