
कपिल शर्मा के शो से गायब रहीं स्मृति मंधाना
Smriti Mandhana Kapil Sharma: नेटफ्लिक्स पर आने वाले द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आते ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस खास एपिसोड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपनी वर्ल्ड कप जीत का जश्न कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ मनाया। शो में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, हरलीन देओल, राधा यादव, प्रतिका रावल और हेड कोच अमोल मजुमदार नजर आए।
हालांकि इस जश्न में एक बड़ी कमी ने सभी का ध्यान खींचा और वह थीं टीम की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना। प्रोमो में स्मृति की गैरमौजूदगी ने फैंस को निराश कर दिया और सोशल मीडिया पर इसको लेकर सवाल उठने लगे कि आखिर स्मृति इस खास मौके का हिस्सा क्यों नहीं बनीं। प्रोमो में कपिल शर्मा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर से ट्रॉफी उठाने से पहले मैदान पर किए गए भांगड़ा को लेकर सवाल किया। इस पर हरमनप्रीत ने हंसते हुए बताया कि यह आइडिया स्मृति मंधाना का था।
बातचीत में जेमिमा रोड्रिग्स ने भी मजाकिया अंदाज में कहा कि हैरी दीदी हमारी बात नहीं मानतीं, लेकिन स्मृति ने कहा था कि अगर भांगड़ा नहीं किया तो मैं जिंदगी भर बात नहीं करूंगी। इस बयान के बाद दर्शकों को स्मृति की कमी और ज्यादा खलने लगी। दरअसल, कुछ समय पहले स्मृति मंधाना की निजी जिंदगी को लेकर भी खबरें सामने आई थीं।
म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी की चर्चाएं थीं, लेकिन बाद में यह रिश्ता टूट गया। इस निजी उतार-चढ़ाव के बाद स्मृति ने खुद साफ किया था कि फिलहाल उनका पूरा फोकस क्रिकेट पर है और वह किसी भी तरह की निजी बातों से दूरी बनाकर अपने खेल को प्राथमिकता देना चाहती हैं। इसी वजह से माना जा रहा है कि स्मृति मंधाना ने इस एंटरटेनमेंट शो से दूरी बनाए रखी।
हालांकि स्मृति की गैरमौजूदगी के बावजूद शो का प्रोमो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और फैंस महिला क्रिकेट टीम की मस्ती और मजेदार किस्सों को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो का यह खास एपिसोड 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। शो के पहले और सीजन 4 के प्रीमियर एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा नजर आ चुकी हैं, जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था।






