
तलाक के बिना अलग हुई तुलसी
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: टीवी के आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में 6 साल का लंबा लीप आने के बाद कहानी ने एक बार फिर दर्शकों को चौंका दिया है। अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी का यह सुपरहिट शो नए किरदारों और बदले हुए रिश्तों के साथ आगे बढ़ रहा है, लेकिन इमोशनल उथल-पुथल अब और तेज होने वाली है। आने वाले एपिसोड्स में मिहिर, तुलसी और नॉयना की जिंदगी पूरी तरह उलझती नजर आएगी।
लीप के बाद तुलसी खुद को सबकी नजरों से दूर कर चुकी है। अब वह एक मजबूत बिजनेसवूमन बन गई है और कुछ लड़कियों की मदद से अपना खुद का साम्राज्य खड़ा कर चुकी है। वृंदा और अंगद इस सफर में उसका साथ दे रहे हैं। हालांकि दौलत और सफलता के बावजूद तुलसी के जीवन में एक गहरा खालीपन है। वह रातों-रात अमीर तो बन जाती है, लेकिन मिहिर की याद उसे लगातार परेशान करती रहती है।
दूसरी तरफ मिहिर और नॉयना पिछले 6 सालों से पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे हैं, लेकिन अब तक शादी नहीं कर पाए हैं। इसी बात को लेकर समाज और परिवार नॉयना पर सवाल उठाने लगता है। लोग बार-बार उससे पूछते हैं कि इतने साल साथ रहने के बाद भी शादी क्यों नहीं हुई। इन तानों से नॉयना अंदर ही अंदर टूटने लगती है और उसका गुस्सा मिहिर पर फूट पड़ता है।
असल सच्चाई यह है कि तुलसी ने मिहिर को बिना तलाक दिए ही छोड़ दिया था। इसी वजह से मिहिर और नॉयना की शादी अब भी नामुमकिन बनी हुई है। नॉयना से शादी करने के लिए मिहिर आखिरकार तुलसी की तलाश में निकल पड़ता है, लेकिन तमाम पैसा और ताकत होने के बावजूद वह तुलसी तक नहीं पहुंच पाता। उसे लगने लगता है कि तुलसी जैसे दुनिया से गायब हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: परी-राजा बने फिर कोठारी परिवार के लैला-मजनू, वसुंधरा का फूटा गुस्सा
इसी बीच कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब करण और नंदिनी की वापसी होगी। उनके आते ही शो में कई बड़े राज खुलेंगे और रिश्तों की दिशा बदल जाएगी। वहीं मिहिर को एक और झटका लगेगा, जब उसका विरानी बिजनेस उससे छिन जाएगा। भाइयों से झगड़े के बाद मिहिर अलग घर में रहने को मजबूर हो जाएगा। उधर गायत्री शांति निकेतन की मालकिन बनने की तैयारी में है और परी की शादी की जिंदगी भी नर्क बनती नजर आएगी। कुल मिलाकर लीप के बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर दर्द, संघर्ष और बड़े धमाकों से भरी कहानी की ओर बढ़ चुका है।






