
द राजा साब और धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhoorandhar vs The Raja Saab Box Office Collection: रणवीर सिंह की मेगा बजट फिल्म ‘धुरंधर’ बीते कई हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। लेकिन अब बॉक्स ऑफिस की तस्वीर बदलती नजर आ रही है। साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ की थिएटर्स में एंट्री के साथ ही रणवीर सिंह की फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के पांच हफ्ते बाद भी फिल्म बड़े पर्दे पर मजबूती से टिकी हुई थी और रोजाना करोड़ों का बिजनेस कर रही थी। पांचवें हफ्ते में भी फिल्म का कलेक्शन 4 करोड़ रुपये से ज्यादा बना हुआ था। हालांकि अब 9 जनवरी 2026 को रिलीज हुई ‘द राजा साब’ ने बॉक्स ऑफिस पर समीकरण बदल दिए हैं।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने 35 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 840.45 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया था। लेकिन 36वें दिन यानी 9 जनवरी को शाम 4 बजे तक फिल्म सिर्फ 1.14 करोड़ रुपये ही कमा पाई। वहीं दूसरी ओर प्रभास की ‘द राजा साब’ ने रिलीज के पहले दिन ही 15.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
इन आंकड़ों से साफ है कि बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म का दबदबा बनता जा रहा है और ‘धुरंधर’ उसके सामने कमजोर पड़ती दिख रही है।
‘धुरंधर’ का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और संजय दत्त जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। वहीं सारा अर्जुन फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई दी हैं। फिल्म की कहानी, एक्शन और परफॉर्मेंस को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था।
ये भी पढ़ें- वैलेंटाइन पर इश्क नहीं, इंतकाम करेंगे शाहिद कपूर, ‘ओ रोमियो’ से खूंखार लुक आया सामने, जानें कब रिलीज होगा टीजर
‘द राजा साब’ एक हॉरर-फैंटेसी फिल्म है, जिसका निर्देशन मारुति ने किया है। फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं। उनके अलावा संजय दत्त, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और निधि अग्रवाल अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। वहीं जरीना वहाब और बोमन ईरानी भी फिल्म का हिस्सा हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ‘धुरंधर’ दोबारा रफ्तार पकड़ पाती है या ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखती है।






