
प्रभास की फिल्म द राजा साब (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Prabhas Movie The Raja Saab CBFC Cuts: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिलीज से पहले ही यह फिल्म सुर्खियों में आ गई है। वजह है इसका लंबा रनटाइम और सेंसर बोर्ड (CBFC) द्वारा किए गए अहम बदलाव। दिलचस्प बात यह है कि कई कट्स और मॉडिफिकेशन के बावजूद फिल्म ने रनटाइम के मामले में एक नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने ‘द राजा साब’ में कुछ सीन को लेकर आपत्ति जताई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म से दो ब्लडी सीन्स हटाने के निर्देश दिए गए। इनमें एक सीन ऐसा था, जिसमें फर्श पर खून धोया जाता हुआ दिखाया गया था। सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से कहा कि इस सीन को या तो पूरी तरह हटाया जाए या फिर इसमें बदलाव किया जाए।
मेकर्स ने इस निर्देश को मानते हुए उस सीन को मोनोक्रोम यानी ब्लैक एंड व्हाइट में बदल दिया, ताकि उसका इम्पैक्ट कम किया जा सके।
फिल्म में एक और सीन था, जिसमें एक किरदार का सिर काटा जाता हुआ दिखाया गया था। CBFC को यह सीन ज्यादा हिंसक लगा। इसके बाद मेकर्स को उस सीन की लंबाई 4 सेकंड कम करने के लिए कहा गया। साथ ही, उस दृश्य को फ्लैश विजुअल्स में बदल दिया गया, जिससे हिंसा का प्रभाव कम हो सके।
इन सभी बदलावों के बाद 24 दिसंबर 2025 को CBFC ने ‘द राजा साब’ को U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया। सेंसर बोर्ड की शर्तों को पूरा करने के बावजूद फिल्म का रनटाइम कम नहीं हुआ, बल्कि यह प्रभास की सबसे लंबी फिल्मों में शामिल हो गई।
ये भी पढ़ें- ‘कुर्सी की पेटी बांध लो’, ‘द ब्लफ’ में प्रियंका के दमदार लुक को देख आया फैंस का तगड़ा रिएक्शन
CBFC सर्टिफिकेशन के अनुसार, ‘द राजा साब’ का कुल रनटाइम 189 मिनट, यानी 3 घंटे 9 मिनट है। इसी के साथ यह फिल्म उन चुनिंदा भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिनका रनटाइम 3 घंटे से ज्यादा है। फैंस के बीच इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
प्रभास की स्टार पावर और फिल्म का भव्य स्केल देखकर माना जा रहा है कि ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि लंबा रनटाइम दर्शकों को बांधे रखने में कितना कामयाब साबित होता है।






