रामनवमी पर घर बैठे करें रामलला का दर्शन, अमिताभ बच्चन सुनाएंगे राम कथा
Ram Navami Live Telecast: अयोध्या के राम मंदिर से रामनवमी के दिन सीधा प्रसारण किया जाएगा और इस प्रसारण को आप घर बैठे जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे। 6 अप्रैल 2025 को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक यह लाइव टेलीकास्ट चलने वाला है। इस दौरान राम मंदिर में होने वाली पूजा और आरती में आप वर्चुअली हिस्सा ले सकेंगे। साथ ही अमिताभ बच्चन भगवान राम से जुड़ी कहानी भी सुनाएंगे। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि रामनवमी पर घर बैठे रामलाल का दर्शन आप कर सकते हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने रामनवमी के मौके पर अयोध्या स्थित राम मंदिर से सीधा प्रसारण दिखाने की जानकारी साझा की है। इससे पहले महाशिवरात्रि के मौके पर 12 ज्योतिर्लिंगों से आरती को लाइव स्ट्रीम किया गया था, जबकि रामनवमी की लाइव स्ट्रीमिंग सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 तक होगी। 6 अप्रैल को आप घर बैठे राम मंदिर में मौजूद रामलाल का दर्शन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- डांस के नाम पर ये क्या हो रहा है? ‘जाट’ के गाने पर बवाल, उर्वशी रौतेला के स्टेप पर भड़के लोग
ये भी पढ़ें- Disha Salian Case: दिशा सालियान केस में महत्वपूर्ण सबूत का दावा, आदित्य ठाकरे के खिलाफ CBI जांच की मांग
अमिताभ बच्चन राम कथा की प्रेरक कहानी सुनाएंगे
जियो हॉटस्टार की तरफ से जानकारी दी गई है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन राम कथा की प्रेरक कहानी सुनाएंगे। रामनवमी पर अमिताभ बच्चन भगवान राम के मूल्य पर आधारित कहानी सुनाने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक इस लाइव सत्र की मेजबानी अमिताभ बच्चन करने वाले हैं और वह अपने अंदाज में दोहा और कथा सुनाएंगे। लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान मंदिर में होने वाले अनुष्ठान, पूजा और आरती भी दिखाई जाएगी। साथ ही कुछ लोक कलाकारों की सांस्कृतिक झलकियां भी पेश की जाएगी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि रामनवमी के मौके पर रामलाल का दर्शन घर बैठे करना एक सुखद अनुभव होगा।