
राकेश मारिया की बायोपिक में होंगे जॉन अब्राहम
मुंबई: मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले ने देशवासियों को दहला दिया था। इस हमले को पाकिस्तान में बैठे मास्टरमाइंड ने अंजाम दिया था। सभी आतंकी मारे गए। अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया था, जिसे बाद में फांसी की सजा हुई। 26/11 की कहानी और मुंबई ब्लास्ट की कहानी पर आधारित राकेश मारिया की बायोपिक बनने जा रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जॉन अब्राहिम इस बायोपिक में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
जॉन अब्राहिम दमदार एक्शन हीरो के तौर पर पहचाने जाते हैं। उन्होंने पहले भी फिल्मों में पुलिस की जबरदस्त भूमिका निभाई है। बाटला हाउस एनकाउंटर फिल्म में उनकी भूमिका को काफी पसंद किया गया था। जबकि शाहरुख खान की फिल्म पठान में वह विलेन की भूमिका में नजर आए और उसके बावजूद उन्होंने दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह से कामयाबी हासिल की। अब एक बार फिर दर्शक उन्हें पुलिस के किरदार में देखेंगे। जिसमें वह सुपर कॉप राकेश मारिया के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के नाम का भी ऐलान नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें- मनमोहन सिंह का मजाक उड़ाने के लिए ग्लानि महसूस कर रहे हैं वीर दास…
पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि जॉन इब्राहिम जल्दी भारतीय पुलिस अधिकारी राकेश मारिया के किरदार में नजर आएंगे। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है कि राकेश मारिया की बायोपिक में 1993 में हुए बम धमाके और 26/11 हमले को सुलझाने के उनके सफर को दिखाया गया है। राकेश मारिया मुंबई के सबसे फेमस पुलिस अधिकारियों में से एक हैं। राकेश मारिया ने भारत में हुए आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि राकेश मारिया पर बनने वाली बायोपिक की शूटिंग 2025 के सेकंड हाफ में शुरू होगी। मतलब फिल्म की शूटिंग जून 2025 के आसपास शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग को जल्दी निपटाया जाएगा और इसे 26 जनवरी या फिर 15 अगस्त के मौके पर 2026 में रिलीज किए जाने का प्लान बनाया गया है।






