भूल चूक माफ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अक्सर अपनी शानदार फिल्मों से धमाल मचाते रहते हैं। स्त्री 2 में जबरदस्त कमाई के बाद एक बार फिर धमाल मचाने के लिए अपनी मोस्ट अवेटेड रोम-कॉम फिल्म लेकर आए हैं, जिसका नाम भूल चूक माफ है। यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है और इसमें उनके साथ वामिका गब्बी दिखाई दी हैं।
हालांकि, फिल्म की शुरुआत से ही इसे लेकर दर्शकों और क्रिटिक्स के बीच उत्सुकता बनी हुई थी। पहले खबरें थीं कि फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा, लेकिन कुछ विवादों के चलते यह फैसला बदल दिया गया और भूल चूक माफ को थिएटर में रिलीज किया गया।
खास बात ये है कि यह निर्णय पूरी तरह से सही साबित होता दिख रहा है क्योंकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है। ऐसे में अब फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, तो आइए जानते हैं….
‘भूल चूक माफ’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दरअसल, 23 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने बड़े मुकाबले के बावजूद जैसे कि रेड 2, मिशन इंपॉसिबल और फाइनल डेस्टिनेशन जैसी फिल्मों के रहने के बावजूद थिएटर्स में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हासिल कर लिया है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक, भूल चूक माफ ने रिलीज के पहले दिन 7 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं तीसरे दिन की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 11.25 करोड़ रुपये कमा लिए थे। इस तरह फिल्म ने तीन दिनों में कुल 27.75 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, सैकनिल्क द्वारा जारी ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं और इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में शराब की लत में फंसे थे विवेक दहिया, बोले- नहीं बनना चाहता था शराबी, इसलिए लिया थेरेपी का सहारा
फिल्म के स्टारकास्ट
इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो करण शर्मा ने भूल चूक माफ को निर्देशित किया है। इसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा कई अनुभवी कलाकारों का साथ भी देखने को मिला है, जिनमें सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन और रघुबीर यादव जैसे नाम शामिल हैं।
इसके अलावा बता दें, कोईमोई के मुताबिक, फिल्म को बनाने में 50 करोड़ खर्च किए गए हैं और फिल्म की अभी तकफिल्म की की कमाई पर नजर डालें तो सिर्फ 3 दिन में ही इसने करीब 60 प्रतिशत से ज्यादा बजट कमा लिया है।