दिव्यांका त्रिपाठी के पति और एक्टर विवेक दहिया (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच उनके पति विवेक दहिया ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें शराब की लत लग गई थी, जिससे निकलने के लिए उन्होंने प्रोफेशनल थेरेपी ली।
विवेक ने कहा कि वह कभी भी ज्यादा शराब पीने वाले इंसान नहीं थे। केवल पार्टीज या खास मौकों पर ही ड्रिंक्स लेते थे। उन्होंने बताया, “मैं कभी ऐसा नहीं था जो उदासी में बैठकर शराब पीता हो। लेकिन लॉकडाउन के दौरान हालात ऐसे बन गए कि मैंने पीना शुरू कर दिया।”
उन्होंने याद करते हुए बताया कि उनके पिता को स्टाइलिश और लग्जीरियस लाइफ पसंद है। एक बार उन्होंने विवेक से कहा था कि जब भी वह अपना घर बनाएं, तो उसमें एक अच्छा-सा बार जरूर रखें। इसके बाद विवेक और दिव्यांका ने जब भी ट्रैवल किया, उन्होंने लिमिटेड एडिशन की ड्रिंक्स की बोतलें कलेक्ट करनी शुरू कर दीं। इससे उनका होम बार काफी शानदार बन गया।
विवेक ने आगे बताया कि लॉकडाउन के समय जब उन्हें अचानक यह ख्याल आया कि अगर उन्हें कुछ हो गया, तो उनकी कलेक्ट की गई ड्रिंक्स का क्या होगा। “कुछ पापा के पास जाएंगी और कुछ ससुराल में, लेकिन वो पी नहीं पाएंगे। फिर मैंने सोचा, चलो खुद ही पीता हूं।” इस सोच के साथ उन्होंने हर रात एक गिलास लेकर कंटेंट देखना शुरू कर दिया और यह उनकी लाइफस्टाइल बन गई।
ये भी पढ़ें- ‘हैरी पॉटर’ फेम विक्टर क्रुम की बिगड़ी तबीयत, सर्जरी के बाद अस्पताल से शेयर की हेल्थ अपडेट
धीरे-धीरे इस आदत का असर उनकी सेहत पर दिखने लगा। उन्हें नींद न आने लगी, मेटाबॉलिज्म बिगड़ गया और सुबह वर्कआउट करना मुश्किल हो गया। उन्होंने बताया, “वर्कआउट मेरी दिनचर्या का अहम हिस्सा है और जब मैं वो नहीं कर पा रहा था तो मुझे गुस्सा आने लगा। मैं नहीं चाहता था कि ये आदत मुझे कंट्रोल करे।”
इससे बाहर निकलने के लिए उन्होंने थेरेपी सेशन लिए जिसमें मेडिटेशन, ब्रीदिंग एक्सरसाइज और माइंडफुलनेस जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। विवेक ने कहा, “मैं आज खुश हूं कि मैंने सही समय पर कदम उठाया। अब मैं पहले से ज्यादा मजबूत और अनुशासित हूं।”