कुली और वॉर 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Coolie vs War 2 Box Office Collection: सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ को 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट में आमिर खान और नागार्जुन जैसे सितारों को भी शामिल किया। इन बड़े नामों का फायदा फिल्म को शुरुआती दिनों में भरपूर मिला। वहीं, स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ के साथ क्लैश होने के बावजूद, यह तमिल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अधिकतर समय हावी रही।
हालांकि, अब फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है। रिलीज के बाद पहले हफ्ते में फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया और महज 8 दिनों में ही 229.65 करोड़ रुपये कमा लिए। लेकिन 9वें दिन अचानक इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई और फिल्म का कलेक्शन घटकर 5.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसके बाद 10वें दिन फिल्म ने थोड़ी रिकवरी करते हुए 10.5 करोड़ कमाए और 11वें दिन यह आंकड़ा 11.35 करोड़ तक पहुंच गया।
लेकिन 12वें दिन की शुरुआत फिल्म के लिए निराशाजनक रही। खबर लिखे जाने तक ‘कुली’ का कलेक्शन केवल 3 करोड़ रुपये रहा, जो अब तक का सबसे कम सिंगल-डे कलेक्शन माना जा रहा है। इस तरह फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन बढ़कर 260.35 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, यह आंकड़े सैकनिल्क पर उपलब्ध शुरुआती रिपोर्ट्स हैं और इनमें बदलाव संभव है।
अगर बात वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो, फिल्मफेयर की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 375 करोड़ रुपये है। वहीं सैक्निल्क के अनुसार, सिर्फ 11 दिनों में ही ‘कुली’ ने लगभग 479 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। यानी फिल्म ने अपने बजट से करीब 127 प्रतिशत ज्यादा कमाई कर ली है। इसके बावजूद, इसे असली हिट माने जाने के लिए कम से कम 700 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करना जरूरी होगा।
ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस ने लुटाया प्यार
दूसरी ओर, ‘कुली’ के साथ ही रिलीज हुई ‘वॉर 2’ ने 11 दिनों में वर्ल्डवाइड लगभग 340.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। तुलना करें तो रजनीकांत की फिल्म ने अब तक ऋतिक रोशन की फिल्म को काफी पीछे छोड़ दिया है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि दूसरे हफ्ते में दोनों ही फिल्मों का कलेक्शन लगभग समान हो गया है। फिलहाल ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ दोनों ही वीकडेज में सिर्फ सिंगल डिजिट 2-3 करोड़ रुपये की मामूली कलेक्शन कर पा रही हैं।