राघव जुयाल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Raghav Juyal Interview: नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ इन दिनों चर्चा में है। इस सीरीज में एक्टर और डांसर राघव जुयाल ने ‘परवेज’ नाम के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लिया है। लेकिन राघव का असली फिल्मी अनुभव सिर्फ कैमरे के सामने नहीं, बल्कि उसके बाहर भी उतना ही दिलचस्प रहा। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में जाने और आर्यन खान से मुलाकात का मजेदार किस्सा साझा किया।
दरअसल, राघव जुयाल ने बताया कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की शूटिंग के दौरान उनके जीवन के कई पल फिल्मी से लग रहे थे, लेकिन मन्नत की विजिट उनमें सबसे खास रही। उन्होंने हंसते हुए कहा, “जब मैं पहली बार मन्नत गया, तो लगा जैसे किसी एयरपोर्ट से गुजर रहा हूं। सिक्योरिटी इतनी टाइट थी कि हर किसी को देखकर लोग पूछ रहे थे ‘यह कौन है?’”
राघव ने बताया कि मन्नत में पहुंचते ही उनसे एक मजेदार गलती हो गई। उन्होंने हंसते हुए कहा, “मैंने वहां पहुंचकर आर्यन खान से पूछ लिया ‘आपका कमरा कौन सा है?’ फिर तुरंत एहसास हुआ कि यह शाहरुख खान का घर है, यहां कमरे नहीं, पूरे फ्लोर होते हैं। इस पर आर्यन हंस पड़े और बोले, ‘चलो, ऊपर चलते हैं।’”
राघव ने आर्यन खान के व्यक्तित्व के बारे में भी खुलकर बात की। उनके मुताबिक, “आर्यन बेहद मजेदार और जमीन से जुड़े इंसान हैं। कैमरे के सामने भले ही वह शांत नजर आते हैं, लेकिन असल जिंदगी में बहुत हंसमुख और चुलबुले हैं। ईश्वर ने उन्हें अलग तरह से बनाया है।”
ये भी पढ़ें- Rise and Fall से बाहर आने के बाद आहाना को मिली जान से मारने की धमकी, पवन सिंह के फैंस पर लगाया आरोप
मन्नत में बिताया गया वह पल राघव जुयाल के लिए बेहद खास था। उन्होंने बताया कि घर से निकलते ही उन्होंने तुरंत अपनी मां को फोन किया और बताया कि वह मन्नत के अंदर गए थे। उनकी मां बेहद उत्साहित हो गईं और घर की डिटेल्स पूछने लगीं। बाद में राघव ने अपनी मां की मुलाकात भी आर्यन खान से करवाई। उन्होंने बताया, “जब मां सेट पर आईं तो आर्यन ने बहुत प्यार और आदर से उन्हें गले लगाया। वह पल मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत लम्हों में से एक था।” हालांकि, राघव जुयाल के इस किस्से की यह सादगी और मजाकिया अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।