
प्रकाश राज ने पूछा सवाल, मस्जिद खोदो तो मंदिर मिलेगा, कहां तक खोदोगे भाई?
Prakash Raj On Modi Government: साउथ के एक्टर प्रकाश राज हमेशा ही खुलकर अपनी बात कहने के लिए पहचाने जाते हैं, वह सरकार से सवाल पूछने में भी हिचकिचाते नहीं है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने मोदी सरकार से फिर कड़ा सवाल पूछा है। अपने सवाल में उन्होंने ‘पूछा मस्जिद खोदो तो मंदिर मिलेगा, मंदिर खोदो तो बुद्ध मिल सकते हैं’। कहां तक खोदकर जाएंगे भाई? इंटरव्यू के दौरान उन्होंने गौरी लंकेश हत्याकांड पर भी खुलकर बात की और एक बार फिर उन्होंने मोदी सरकार के सामने अपना पक्ष रखने का प्रयास किया है।
‘द लल्लनटॉप’ को दिए गए इंटरव्यू में प्रकाश राज ने मोदी सरकार से खुलकर सवाल जवाब किया है, इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि लोग नेहरू के बारे में पूछते हैं, जब वह मरे तब मैं पैदा भी नहीं हुआ था, क्या करूं मैं? वहां जाऊं, कहां तक खोद कर जाऊंगा? औरंगजेब…. जाएंगे? आज एक मस्जिद खोदो तो मंदिर मिलेगा, मंदिर खोदो तो बुद्ध मिल सकते हैं, कहां तक खोद कर जाएंगे भाई। टीपू सुल्तान से मेरा क्या लेना देना है? औरंगजेब से मेरा क्या लेना देना है? हां शायद मैं सोया देर से उठा तो ये एक समस्या सकती है। मेरे सवाल से समस्या है कि मैं सवाल कर रहा हूं, यह समस्या है आपको।
ये भी पढ़ें- अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने पर विराट कोहली ने दी सफाई, अनुष्का के बर्थडे पर बन गई थी खबर
गौरी लंकेश की हत्या पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब उनकी हत्या की खबर सुनी तो वह बहुत दुखी हुए। वह फौरन वहां पहुंचना चाहते थे, ताकि सबूत को ना मिटाया जा सके। लेकिन वह तुरंत वहां नहीं पहुंच सके। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि मैं कहीं जाता हूं लोग मुझसे कहते हैं कि आप उम्मीद हैं। आप वह बोल रहे हैं जो हम बोलना चाहते हैं, इससे मुझे खुशी मिलती है। ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? क्या कर सकते हैं? मार सकते हैं? एक और गौरी लंकेश? बस। क्या वह चर्चा करेंगे? क्या उनके पास जवाब है? उनका कहने का तात्पर्य यह था कि सरकार के खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो उसकी हत्या कर दी जाती है। उन्होंने इशारे में ही बता दिया है कि अगला गौरी लंकेश मैं भी हो सकता हूं। लेकिन उनका इरादा साफ है, वह चुप नहीं रहेंगे, क्योंकि उन्हें लगता है लोकतंत्र में सरकार से सवाल पूछने का अधिकार जिंदा रहना चाहिए।
प्रकाश राज साउथ के लोकप्रिय कलाकार हैं। उन्होंने बॉलीवुड में भी कई फिल्में की। बॉलीवुड में भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है। सलमान खान की वांटेड फिल्म में वह गनी भाई के किरदार में नजर आए थे और उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। वह हमेशा ही सरकार से तीखे सवाल पूछने के लिए पहचाने जाते हैं। इस बार उन्होंने फिर सरकार से तीखा सवाल किया है।






