
सलमान खान का कड़ा एक्शन
Delhi High Court Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने डिजिटल युग में अपनी पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी अधिकारों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। एक्टर ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख करते हुए ऐसी याचिका दाखिल की है, जिसमें उनकी पहचान के अनधिकृत उपयोग पर व्यापक प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। कोर्ट इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई करेगा।
सलमान की यह याचिका ऐसे समय में आई है जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डीपफेक और डिजिटल कंटेंट मैनिप्युलेशन तेजी से बढ़ रहा है। आजकल सोशल मीडिया पर कई प्लेटफॉर्म ऐसे वीडियो, आवाज़ के क्लोन और एडिटेड कंटेंट बना रहे हैं, जो किसी स्टार की अनुमति के बिना उनकी पर्सनैलिटी का उपयोग करते हैं। सलमान खान ने अपनी याचिका में कहा है कि ऐसा कंटेंट न केवल उपभोक्ताओं को गुमराह कर सकता है, बल्कि उनकी ब्रांड वैल्यू को भी नुकसान पहुंचाता है।
याचिका में सलमान ने कई नामित प्रतिवादियों के साथ-साथ ‘जॉन डो’ यानी अज्ञात व्यक्तियों को भी शामिल किया है। उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया है कि उनके नाम, छवि, आवाज़, चेहरा, डायलॉग, अंदाज़, बॉडी लैंग्वेज और उनकी पर्सनैलिटी से जुड़ी हर पहचान के उपयोग पर तत्काल रोक लगाई जाए, जब तक कि उनके द्वारा स्पष्ट रूप से अनुमति न दी जाए।
सलमान खान के मुताबिक कई ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म और संस्थाएं उनके वीडियो, आवाज या फोटो को एडिट कर गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे न केवल फैंस के बीच भ्रम पैदा हो रहा है बल्कि उनके व्यावसायिक और व्यक्तिगत अधिकार भी प्रभावित हो रहे हैं। यह दुरुपयोग उनकी प्रतिष्ठा को भी आहत कर सकता है और लंबे समय में अपूरणीय क्षति पहुंचा सकता है।
ये भी पढ़ें- जुबिन नौटियाल का भजन सुनकर खिल उठे प्रेमानंद महाराज, वायरल हुआ दिव्य वीडियो
दिल्ली हाईकोर्ट पहले भी कई सितारों को इस प्रकार की व्यापक सुरक्षा दे चुका है, जिनमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन और कंटेंट क्रिएटर राज शामानी शामिल हैं। इन मामलों में कोर्ट ने साफ कहा था कि किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके व्यक्तित्व का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका व्यावसायिक उपयोग केवल उसकी अनुमति से हो सकता है।






