Virat Kohli Clarification On Liking Avneet Kaur Post On Instagram Says It Was Mistake
अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने पर विराट कोहली ने दी सफाई, अनुष्का के बर्थडे पर बन गई थी खबर
Virat Kohli On Avneet Kaur: विराट कोहली ने अवनीत कौर की तस्वीर पर हुए लाइक को लेकर सफाई दिए दी है और कहा है इसके पीछे कोई इरादा नहीं था। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Virat Kohli On Avneet Kaur Post: अनुष्का शर्मा के जन्मदिन के दिन विराट कोहली के इंस्टाग्राम हैंडल से एक्ट्रेस अवनीत कौर की पोस्ट पर लाइक हो गया था, बाद में उन्होंने तुरंत अनलाइक भी कर दिया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी कई लोगों ने उसे देख लिया था। अब क्रिकेटर की तरफ से सफाई सामने आई है, उन्होंने बताया है कि वह लाइक किस वजह से हुआ था, उन्होंने साफ कर दिया है कि उसके पीछे कोई इरादा नहीं था। मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि इसको लेकर गैर जरूरी धारणा ना बनाएं, धन्यवाद आपकी समझदारी के लिए। विराट कोहली के लाइक वाली खबर जब सामने आई तो उस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी देखने को मिले, सोशल मीडिया पर लोग सवाल करने लगे कि अनुष्का शर्मा के बर्थडे के दिन विराट कोहली ऐसी हरकत क्यों कर रहे हैं? हालांकि अब यह साफ हो गया है कि यह सब कुछ एक गलती की वजह से हुआ था।
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह लिखा है मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अपनी फीड साफ करते समय ऐसा लगता है कि एल्गोरिथम ने गलती से कोई इंटरेक्शन रजिस्टर कर लिया। इसके पीछे कोई इरादा नहीं था। मैं अनुरोध करता हूं कि कोई गैर जरूरी धारणा ना बनाई जाए, आपकी समझ के लिए धन्यवाद।
विराट कोहली अवनीत कौर की जिस पोस्ट पर लाइक हुआ था, उस पोस्ट में अवनीत कौर ने ग्रीन कलर की क्रॉप टॉप पहनी हुई है और ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड शॉर्ट पहना हुआ है।अवनीत की तस्वीरों को बहुत लोगों ने लाइक किया है। वहीं लोग विराट कोहली के लाइक को ढूंढते हुए भी नजर आए हैं। कमेंट में आप देख सकते हैं कि यूजर्स चर्चा कर रहे हैं कि आखिर कितने लोग यहां विराट कोहली के लाइक को ढूंढने आए हैं। अवनीत कौर वैसे भी अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं और इस बार वह विराट कोहली द्वारा तस्वीर लाइक किए जाने की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं।
Virat kohli clarification on liking avneet kaur post on instagram says it was mistake