
प्रभास और संजय दत्त (फोटो- सोशल मीडिया)
Prabhas Film The Raja Saab Pre Release Event: साउथ और बॉलीवुड के बीच पैन-इंडिया फिल्मों का ट्रेंड लगातार मजबूत होता जा रहा है और इसी कड़ी में प्रभास की आने वाली फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में हैदराबाद में फिल्म का भव्य प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया गया, जहां सुपरस्टार प्रभास ने फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से साझा किए। इस दौरान प्रभास ने दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की जमकर तारीफ करते हुए ऐसा बयान दिया, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया।
इवेंट के दौरान प्रभास ने बताया कि जब वह फिल्म के डबिंग सेशन में संजय दत्त के सीन देख रहे थे, तो वह खुद को भूल गए। प्रभास के मुताबिक, संजय दत्त का स्क्रीन प्रेजेंस इतना दमदार है कि कैमरा जैसे ही उन पर फोकस करता है, बाकी सब कुछ अपने आप पीछे छूट जाता है। उन्होंने कहा कि डबिंग के दौरान जब मैंने संजय सर के क्लोज-अप शॉट्स देखे, तो मैं पूरी तरह खो गया। उनकी आंखों और एक्सप्रेशंस में जो गहराई है, वो हर सीन को खास बना देती है।
‘द राजा साब’ का ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। ट्रेलर में रहस्य, हॉरर और फैंटेसी का अनोखा मेल देखने को मिलता है। कहानी एक ऐसी दुनिया में सेट है, जहां सस्पेंस और रोमांस साथ-साथ चलते हैं। ट्रेलर में प्रभास एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं, वहीं संजय दत्त का किरदार रहस्यमय और प्रभावशाली दिखाई देता है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
#Prabhas on Sanjay Dutt sir’s performance 😂😂❤️❤️#TheRajaSaab pic.twitter.com/XQeNM5Prr8 — The RajaSaab (@rajasaabmovie) December 27, 2025
ये भी पढ़ें- ब्लैक और रेड ड्रेस में छाईं आलिया भट्ट, मां सोनी राजदान और बहन शाहीन संग दिखा खास बॉन्ड
फिल्म की स्टार कास्ट इसकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है। प्रभास और संजय दत्त के अलावा बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। हर किरदार की झलक ट्रेलर में देखने को मिली है, जिससे साफ है कि फिल्म का कैनवास काफी बड़ा और विविधता से भरा होगा। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में जनवरी 2026 में रिलीज होने जा रही है।






