
प्रभास की ‘द राजा साब’ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
The Raja Saab Day 10 Collection: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर अब दम तोड़ती नजर आ रही है। मारुति के निर्देशन में बनी यह तेलुगु हॉरर-कॉमेडी फिल्म भले ही शानदार ओपनिंग के साथ सिनेमाघरों में उतरी हो, लेकिन पहले हफ्ते के बाद इसकी कमाई में ऐसी गिरावट आई कि मेकर्स की चिंता बढ़ गई है। दूसरे हफ्ते में एंट्री करने के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही।
‘द राजा साब’ 9 जनवरी 2026 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी और पहले ही दिन फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया था। यह प्रभास की छठी फिल्म थी जिसने ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। इस जबरदस्त शुरुआत के बाद उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी, लेकिन निगेटिव रिव्यू ने सारा खेल बिगाड़ दिया।
फिल्म को कहानी, स्क्रीनप्ले और हॉरर-कॉमेडी ट्रीटमेंट को लेकर दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। नतीजा ये रहा कि दूसरे दिन से ही फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। पहले हफ्ते में ‘द राजा साब’ ने कुल 130.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो इसके बड़े बजट के हिसाब से बेहद निराशाजनक माना जा रहा है।
दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी फिल्म के लिए कुछ खास नहीं रही। आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये कमाए, जबकि नौवें दिन इसकी कमाई और गिरकर 3 करोड़ रुपये पर सिमट गई। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को ‘द राजा साब’ ने महज 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
इसके साथ ही फिल्म का 10 दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 139.25 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया है। हैरान करने वाली बात यह है कि करीब 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी यह फिल्म अभी तक 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी है। ऐसे में साफ है कि ‘द राजा साब’ मेकर्स के लिए बड़ा नुकसान साबित हो रही है।
ये भी पढ़ें- 83 की उम्र में अमिताभ बच्चन को है अफसोस, बोले काश ये चीज सालों पहले सीख ली होती
अब हालात और मुश्किल इसलिए भी हो सकते हैं क्योंकि 23 जनवरी को सिनेमाघरों में सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के आते ही ‘द राजा साब’ के शोज और स्क्रीन काउंट में और कटौती तय मानी जा रही है। कुल मिलाकर प्रभास स्टारर यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर गिने-चुने दिनों की मेहमान नजर आ रही है।






