प्रभास (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ सुपरस्टार प्रभास अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। लेकिन हाल ही एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, खबरें थी एक्टर हैदराबाद बेस्ड एक बिजनेसमैन की बेटी के साथ ब्याह रचाने जा रहे हैं। लेकिन अब प्रभास की टीम ने अफवाहों को खारिज कर दिया है।
हालांकि, फैंस भी 45 साल के प्रभास को दूल्हा बनता देखने के लिए काफी बेताब हैं। ऐसे में जब अफवाह उड़ी कि अभिनेता शादी के बंधन में बंधने वाले हैं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन अब प्रभास की टीम ने शादी की रूमर्स पर रिएक्शन देकर फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
प्रभास की वेडिंग रूमर्स को टीम ने किया खारिज
प्रभास की शादी की अफवाहों के वायरल होने के बीच उनकी टीम ने साफ-साफ बता दिया है कि एक्टर दूल्हा बनेंगे या नहीं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर शादी की अफवाहों को खारिज कर दिया है। अभी वह किसी बिजनेसमैन की बेटी के साथ शादी नहीं कर रहे हैं। स्टेटमेंट में एक्टर की टीम की तरफ से कहा गया है, “सभी फेक न्यूज हैं।” टीम ने फैंस से अफवाहों पर यकीन न करने का अनुरोध किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा था कि प्रभास अनुष्का शेट्टी नहीं प्रभास जल्द ही हैदराबाद बेस्ड बिजनेसमैन की बेटी के साथ शादी करने वाले हैं। कहा जा रहा था कि उनकी शादी प्राइवेट तरीके से सिर्फ क्लोज लोगों की मौजूदगी में होगी जिसकी तैयारियां कृष्णम राजू की पत्नी और उनकी चाची श्यमला देवी कर रही हैं। खैर, प्रभास की टीम से सामने आ बयान से साफ है कि अभिनेता अभी शादी का मूड नहीं बना रहे हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रभास ने इंटरव्यू में कही थी ये बातें
प्रभास का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। साथ ही उनकी शादी की अफवाहें भी कोई नई बात नहीं है। ऐसे मे अभिनेता शादी की अफवाहों से इरिटेट होते हैं या नहीं, इस बारे में उन्होंने बात की थी। मीडिया से बातचीत में एक्टर ने कहा था, “नहीं, जब लोग मेरी शादी के बारे में पूछते हैं तो मैं परेशान नहीं होता। मैं समझता हूं कि यह चिंता की वजह से होता है। यह काफी स्वाभाविक और सामान्य सवाल है। अगर मैं उनकी जगह होता तो मुझे भी चिंता होती।”