Hema Malini Rude Behaviour With Fan Video Viral On Social Media
चेहरे पर झुर्रियां, लेकिन एटीट्यूड हाई…हेमा मालिनी के VIDEO पर भड़के यूजर्स, कहा- जया की कॉपी हैं
Hema Malini i Viral Video: हेमा मालिनी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनके रूखे बर्ताव को देखकर यूजर्स भड़कते नजर आए और उनके एटिट्यूड को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
Hema Malini Fan Angry Viral Video: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। जिस तरह अक्सर जया बच्चन के गुस्से और रूखे रवैये की चर्चा होती है, अब वही आरोप हेमा मालिनी पर भी लगने लगे हैं। हाल ही में सामने आए एक वीडियो में उनका बर्ताव देखकर कई यूजर्स नाराज हो गए और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दरअसल, यह घटना उत्तर प्रदेश में आयोजित नवरात्रि के एक खास कार्यक्रम की है। इवेंट में शामिल होने पहुंची हेमा मालिनी ने पर्पल कलर की साड़ी और हैवी ज्वेलरी पहन रखी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसी दौरान एक महिला फैन फोन लेकर उनके पास पहुंची और सेल्फी लेने लगी। लेकिन हेमा मालिनी ने कैमरे की ओर देखने के बजाय अजीब सा चेहरा बनाया और दूसरी तरफ मुड़ गईं। उनका यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हेमा मालिनी के वायरल वीडियो को देख यूजर्स ने किया ट्रोल
वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने हेमा मालिनी के रवैये को ‘रूखा’ बताया। किसी ने लिखा कि “जया बच्चन होतीं तो थप्पड़ मार देतीं”, तो किसी ने कमेंट किया कि “इतना एटिट्यूड किस बात का? इनसे तो रेखा जी कहीं बेहतर हैं।” वहीं कुछ ने कहा कि “चेहरे पर झुर्रियां आ गईं लेकिन एटिट्यूड कम नहीं हुआ।”
हालांकि, कुछ लोगों ने उस फीमेल फैन को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा कि बिना पूछे किसी सेलिब्रिटी के इतने नजदीक जाकर कैमरा घुसाना गलत है। उनका तर्क था कि हो सकता है अचानक कैमरे की वजह से हेमा मालिनी असहज हो गई हों।
यह पहला मौका नहीं है जब हेमा मालिनी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ हो। कुछ समय पहले भी एक इवेंट में उनके साथ फोटो खिंचवाने आई महिला फैन ने उनकी कमर पर हाथ रख दिया था। इस पर हेमा मालिनी भड़क गई थीं और सख्त लहजे में कहा था कि “हाथ मत लगाओ।” फिलहाल, नया वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। जहां एक तरफ कुछ लोग हेमा मालिनी के एटिट्यूड को लेकर सवाल उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर फैंस उनका बचाव करते दिख रहे हैं।
Hema malini rude behaviour with fan video viral on social media