
कंगना रनौत, पीएम मोदी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
PM Modi Sloganeering Controversy: दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई आपत्तिजनक नारेबाजी का मामला अब सियासी गलियारों में लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर सोमवार को लोकसभा में भी जमकर हंगामा देखने को मिला। बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए जयपुर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मंजू लता मीणा से सार्वजनिक माफी की मांग की है।
अब इस विवाद पर मंडी से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। कंगना ने इस पूरे मामले को बेहद दुखद बताते हुए राजनीति के गिरते स्तर पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने विपक्ष पर युवाओं को गलत दिशा और संदेश देने का आरोप भी लगाया है।
मीडिया से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा कि किसी व्यक्ति के खिलाफ मौत की कामना करना, बद्दुआ देना या इस तरह के उकसाने वाले नारे लगाना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की विचारधाराएं अलग हो सकती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएं। किसी को नुकसान पहुंचाने की सोच या लोगों को भड़काना गलत है और समाज के लिए खतरनाक संकेत देता है।
कंगना ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, उससे न सिर्फ उन्हें बल्कि पूरे देश को दुख पहुंचा है। पीएम मोदी को 140 करोड़ लोगों का समर्थन प्राप्त है और वे देश ही नहीं, विदेशों में भी लोकप्रिय नेता हैं। ऐसे में उनके लिए इस्तेमाल किए गए शब्द बेहद अपमानजनक और अस्वीकार्य हैं।
कंगना रनौत ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणी करने वालों को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की भाषा से देश का माहौल खराब हो सकता है। आज अगर सिर्फ शब्दों में नफरत दिखाई दे रही है, तो कल यह हिंसक सोच में भी बदल सकती है, जो बेहद चिंताजनक है।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की याद में फिर गूंजेगा देओल परिवार का जादू, ‘यमला पगला दीवाना’ थिएटर में होगी री-रिलीज
दरअसल, 14 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ओर से सरकार के खिलाफ एक रैली आयोजित की गई थी। इस रैली में जयपुर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मंजू लता मीणा ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित नारे लगाए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। विवाद बढ़ने के बाद भी मंजू लता मीणा ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा।
फिलहाल यह मामला राजनीतिक बहस का बड़ा मुद्दा बन चुका है और सभी की नजरें आगे की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।






