
यमला पगला दीवाना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Yamla Pagla Deewana Re-Release: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। उनके जाने से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि करोड़ों चाहने वाले आज भी गहरे सदमे में हैं। हिंदी सिनेमा में अपने शानदार योगदान के लिए पहचाने जाने वाले धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के तौर पर अब उनकी एक यादगार फिल्म को दोबारा बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी की जा रही है।
साल 2011 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस खबर ने धर्मेंद्र के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है, क्योंकि दर्शकों को एक बार फिर देओल परिवार की जबरदस्त केमिस्ट्री थिएटर में देखने का मौका मिलेगा।
इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए थे। तीनों की तिकड़ी ने फिल्म को खास बना दिया था। कॉमेडी, एक्शन और इमोशन से भरपूर इस फिल्म में धर्मेंद्र ने अपने पुराने अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया था। उनकी मस्ती भरी अदाकारी और पारिवारिक मनोरंजन ने फिल्म को यादगार बना दिया।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘यमला पगला दीवाना’ को धर्मेंद्र की याद में नए साल के मौके पर 1 जनवरी को दोबारा रिलीज किया जाएगा। पहले इसे 19 दिसंबर को लाने की योजना थी, लेकिन रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता के चलते इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई।
इस फिल्म का निर्देशन समीर कार्णिक ने किया था और इसके राइट्स NH स्टूडियोज के पास हैं। मेकर्स का मानना है कि नए साल पर फिल्म की री-रिलीज दर्शकों के लिए एक इमोशनल और यादगार अनुभव साबित होगी।
ये भी पढ़ें-
‘यमला पगला दीवाना’ अपने समय की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म को करीब 28 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, जबकि इसने वर्ल्डवाइड करीब 88.55 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। ऐसे में अब एक बार फिर धर्मेंद्र की इस फिल्म के जरिए उनका जादू बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा, जो उनके चाहने वालों के लिए एक भावुक श्रद्धांजलि से कम नहीं होगी।






