मुंबई: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा दोनों बनारस के घाट पर गंगा आरती में शामिल होते हुए नजर आए। इस दौरान दोनों भक्ति भाव में लीन दिखाई दिए, लेकिन वहां मौजूद पीले कुर्ते वाले अंकल ने पूरी महफिल लूट ली है। पीले कुर्ते वाले शख्स के बारे में लोग अपनी राय सोशल मीडिया पर कमेंट के जरिए रखते नजर आए हैं। इतना ही नहीं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की गंगा आरती को लोग विराट और अनुष्का की नकल भी बता रहे हैं। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इलेक्शन नजदीक आते ही नौटंकी शुरू हो गई है।
परिणीति चोपड़ा अपने पति राघव चढ़ा के साथ बनारस घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेने पहुंची। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहां यह दोनों पूजा में हिस्सा ले रहे हैं। वहां पीले कुर्ते में एक शख्स नजर आ रहा है, जो इन्हें देखकर अनजान बनने की या फिर इन्हें इग्नोर करने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। इस शख्स के ऊपर लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ और लोग शख्स के बारे में कमेंट करते हुए नजर आए हैं कि आखिरकार महफिल तो पीले कुर्ते वाले शख्स ने ही लूटी है।
ये भी पढ़ें- अंधकार मिटाने आ रहा है शक्तिमान, 19 साल बाद फिर स्वागत करेंगे दर्शक
परिणीति चोपड़ा और राघव चढ़ा के इस वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट्स आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कुर्सी पर बैठकर भला पूजा कौन करता है। वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि यह दोनों विराट और अनुष्का की नकल कर रहे हैं। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि इलेक्शन नजदीक आते ही इनकी नौटंकी शुरू हो गई है।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की गंगा आरती वाला यह वीडियो चर्चा में आ गया है। परिणीति चोपड़ा की काम की अगर बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आई थी, जिसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ काम किया था। हाल ही में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।