
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना विवाद: Cousin ने किया पलाश का बचाव, 'अफ़वाहों' के आधार पर जज न करने की अपील
Palash Muchhal Controversy: म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में, उन पर इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना को धोखा देने के गंभीर आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ कथित चैट्स वायरल होने के बाद यह मामला और भी गरमा गया। हालांकि, इन आरोपों के बीच अब पलाश मुच्छल की कजिन नीति उनके सपोर्ट में आ गई हैं और उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बिना सच जाने पलाश को जज न करें।
पलाश और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, जिसके लिए हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। लेकिन, अचानक स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने के कारण शादी को टाल दिया गया। इसके तुरंत बाद, पलाश पर स्मृति को धोखा देने के आरोप लगे और सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स वायरल होने लगीं, जिससे इस कपल के फैंस निराश हो गए थे।
पलाश पर लगे धोखे के आरोपों के बीच, उनकी कजिन नीति ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपने भाई का बचाव किया है। नीति ने एक पोस्ट में कहा कि पलाश इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और लोगों को कुछ अफवाहों के आधार पर उन्हें जज नहीं करना चाहिए। उन्होंने लिखा, “पलाश मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। बिना सच जाने आप सभी पलाश को जज मत कीजिए।” नीति की यह अपील सीधे तौर पर सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग और अफवाहों की तरफ इशारा करती है।
ये भी पढ़ें- तीन पत्नियों के बीच फंसे कपिल शर्मा, ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का ट्रेलर रिलीज
नीति ने अपने पोस्ट में आगे टेक्नोलॉजी का जिक्र करते हुए एक महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने लिखा, “टेक्नोलॉजी अब बहुत आगे बढ़ गई है। इसीलिए लोगों को कुछ अफवाहों की वजह से पलाश को जज नहीं करना चाहिए।” नीति के इस बयान को वायरल हो रही चैट्स की प्रामाणिकता पर सवाल उठाने के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने लोगों से पलाश के लिए प्रार्थना करने की अपील भी की है।

शादी पोस्टपोन होने और विवादों के बीच, इस कपल ने खुद इन खबरों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी पोस्टपोन होने के बाद स्मृति ने सोशल मीडिया से पलाश और अपनी शादी से जुड़े कई पोस्ट भी हटा दिए थे। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के बाद स्मृति के पिता को तो अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन पलाश की भी तबीयत खराब हो गई थी, और उन्हें भी कुछ समय के लिए अस्पताल में रहना पड़ा था।






