Pakistani Actress Sajal In Prabhas Upcoming Film Fauji After Sridevi Movie Mom
श्रीदेवी की तीसरी बेटी प्रभास की अगली फिल्म में आएंगी नजर! पाकिस्तान से है खास रिश्ता
श्रीदेवी जिसे अपनी तीसरी बेटी मानती थीं, वह प्रभास की अगली फिल्म 'फौजी' में नजर आएंगी। साल 2017 में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा था। एक्ट्रेस का पाकिस्तान से खास रिश्ता है। आइए जानते हैं प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'फौजी' से जुड़ी क्या ताजा अपडेट सामने आई है।
मुंबई: बाहुबली एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘फौजी’ में पाकिस्तान की एक्ट्रेस ‘सजल’ नजर आने वाली हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल को बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी अपनी तीसरी बेटी कहां करती थी। सजल श्रीदेवी के साथ फिल्म में पहले नजर आ चुकी हैं। बॉलीवुड में वह 8 साल बाद वापसी कर रही हैं और इसी वजह से सजल का नाम इस समय सुर्खियों में आ गया है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ‘सजल’ प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘फौजी’ में अहम भूमिका निभाएंगी। ऐसी खबर सामने आई है कि फौजी फिल्म में भारत की आजादी से पहले की कहानी दिखायी जाएगी। फिल्म की कहानी में युद्ध के दौरान एक खूबसूरत लव स्टोरी को दिखाया गया है। इस फिल्म का डायरेक्शन हनु राघवपुडी कर रहे हैं। सजल इस फिल्म में प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं। इस बात का दावा एक पाकिस्तानी मैगजीन ने किया है। हालांकि फौजी के मेकर्स की तरफ से अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल कि अगर बात करें तो वह इससे पहले साल 2017 में ‘मॉम’ फिल्म में नजर आई थी। जिसमें उन्होंने श्रीदेवी के साथ काम किया था। सजल ने उस फिल्म में श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाया था और तभी श्रीदेवी ने सजल को अपनी तीसरी बेटी कहना शुरू कर दिया था। दरअसल शूटिंग के दौरान ऑफ स्क्रीन श्रीदेवी और सजल मां बेटी की तरह रहती थी।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल कि अगर बात करें तो वह पाकिस्तान की फ़िल्में और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल बेहद खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर सजल की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर 10 मिलियंस लोग ने फॉलो करते हैं।
Pakistani actress sajal in prabhas upcoming film fauji after sridevi movie mom