अंशुला कपूर की सगाई में नहीं दिखी श्रीदेवी की तस्वीर
Sridevi Photo missing from Anshula Kapoor Engagement Ceremony: कपूर परिवार में खुशियों का माहौल तब बना जब बोनी कपूर और दिवंगत मोना कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली। इस खास मौके पर पूरा कपूर परिवार एकजुट नजर आया, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर सभी ने अंशुला पर ढेर सारा प्यार लुटाया। लेकिन इस खुशी के बीच एक बात ने सभी का ध्यान खींचा। अंशुला की सगाई में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फोटो नजर नहीं आई।
सगाई समारोह के दौरान अंशुला ने अपनी मां मोना कपूर को याद करते हुए एक भावनात्मक इशारा किया। जिस कुर्सी पर वह बैठीं, उसके पास ही उनकी मां की फोटो रखी गई थी, जिसमें बोनी कपूर भी नजर आए। अंशुला ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि रब राखा, जो उनकी मां का अक्सर कहा जाने वाला वाक्य था। इस पोस्ट से साफ झलकता है कि अंशुला अपनी मां से कितना गहरा जुड़ाव महसूस करती हैं।
हालांकि, समारोह में श्रीदेवी की फोटो या उनके नाम का कहीं ज़िक्र नहीं किया गया। यही बात अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। कई यूज़र्स का कहना है कि कपूर परिवार की पहली शादी में भी श्रीदेवी को ‘घर की सदस्य’ के रूप में याद नहीं किया गया, जिससे यह अंदेशा और गहरा हो गया कि परिवार में अब भी पुराने रिश्तों की कड़वाहट बनी हुई है।
अर्जुन कपूर ने अतीत में यह स्वीकार किया था कि उन्होंने श्रीदेवी को कभी मां का दर्जा नहीं दिया। उनका कहना था कि वह उनके लिए सिर्फ मैम थीं। मोना कपूर और बोनी कपूर के अलग होने के बाद अर्जुन और अंशुला दोनों ने बहुत कुछ झेला था। यही वजह थी कि उनके मन में श्रीदेवी को लेकर कभी अपनापन नहीं आया।
साल 2018 में श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर और अंशुला ने जाह्नवी और खुशी कपूर का पूरा साथ दिया। चारों भाई-बहन कई मौकों पर साथ नजर आए, फिल्मों के प्रमोशन से लेकर पारिवारिक आयोजनों तक। बोनी कपूर ने तब कहा था कि अब हमारे सारे बच्चे एक साथ हैं। लेकिन अंशुला की सगाई में श्रीदेवी की फोटो का न होना इस बात का संकेत देता है कि अतीत की दरारें आज भी पूरी तरह नहीं भर पाई हैं।