श्रीदेवी (फोटो- सोशल मीडिया)
Sridevi Birth Anniversary: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा ताजा रहेंगी।श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था। 54 साल की उम्र में श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन था। श्रीदेवी ने महज चार साल की उम्र में तमिल फिल्म कंधन करुणई से बतौर बाल कलाकार अपना सफर शुरू किया था।
1979 में फिल्म सोलहवां सावन से हिंदी सिनेमा में बतौर लीड एक्ट्रेस एंट्री करने के बाद, उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। 80 और 90 के दशक में उनका नाम सफलता की गारंटी माना जाता था। कहा जाता था कि जिस फिल्म में श्रीदेवी होंगी, वो फिल्म हिट होना तय है। उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस, एक्सप्रेशन और डांस स्किल्स ने उन्हें भीड़ से अलग खड़ा किया।
अपनी लोकप्रियता के चलते श्रीदेवी 90 के दशक में 1 करोड़ रुपये फीस लेने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बनीं। वो भी उस समय जब बड़े-बड़े हीरो इतनी रकम नहीं लेते थे। निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए मुंहमांगी रकम देने को तैयार रहते थे। उनकी इस सफलता ने भारतीय सिनेमा में एक्ट्रेसेस की फीस और पहचान को नई ऊंचाई दी।
अपने करियर में श्रीदेवी ने चालबाज, नगीना, मिस्टर इंडिया, लम्हें, लाडला और मॉम जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। वह न सिर्फ पर्दे पर बल्कि पर्दे के पीछे भी अपने प्रोफेशनल रवैये और अनुशासन के लिए जानी जाती थीं। उनका एक दिन का खर्चा करीब 25 लाख रुपये बताया जाता था, क्योंकि वह खुद को फिट और मेंटेन रखने में कोई समझौता नहीं करती थीं।
श्रीदेवी का नाम एक बार मिथुन चक्रवर्ती के साथ जोड़ा गया था। साल 1984 में आई फिल्म जाग उठा इंसान के दौरान दोनों करीब आए और अफवाहें उड़ने लगीं कि उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है। कहा जाता है कि यह शादी लगभग तीन साल तक चली, लेकिन कभी किसी ने सार्वजनिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की। जब यह खबर मिथुन की पहली पत्नी योगिता बाली तक पहुंची, तो उनके आत्महत्या की कोशिश करने की अफवाहें भी फैलीं।
ये भी पढ़ें- 15 अगस्त पर ओटीटी पर मनोरंजन का महा धमाल, रोमांचक कहानियों का इंतजार खत्म
हालांकि, योगिता ने बाद में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह मिथुन को उनकी दूसरी पत्नी के साथ भी स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। इसके बावजूद, श्रीदेवी को महसूस हुआ कि मिथुन अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं देंगे। इसी कारण उन्होंने यह रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया। 1988 में दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए, हालांकि तलाक का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड कभी सामने नहीं आया।