Alia Bhatt With Neetu Kapoor Photo Fans React On Saas Bahu Relationship
आलिया भट्ट के सफेद बाल पर चिंतित हुए फैंस, सास के बारे में कही ये बात
आलिया भट्ट की ताजा तस्वीर में सिर का सफेद बाल देखकर फैंस चिंतित हो उठे हैं। उन्होंने आलिया भट्ट की सास नीतू सिंह के बारे में यह बात कह दी है। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नीतू सिंह के बारे में क्या कहा है।
मुंबई: आलिया भट्ट की सेल्फी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आलिया भट्ट की ताजा पोस्ट में उनकी तस्वीर में सिर पर सफेद बाल देखकर फैंस चिंतित नजर आए हैं। इसी पोस्ट में एक तस्वीर में वह अपनी सास नीतू कपूर के साथ नजर आ रही हैं। फैंस ने नीतू कपूर को लेकर भी कमेंट किया है। आइए जानते हैं फैंस आलिया भट्ट की तस्वीर पर और नीतू सिंह के बारे में क्या कुछ कह रहे हैं।
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी ताज तस्वीरें शेयर की है। पोस्ट में आलिया भट्ट ने लिखा है, मिरर एंड मेमोरीज। इस पोस्ट में आलिया भट्ट ने कई सारी तस्वीरें साझा की है। पहली तस्वीर आलिया भट्ट की सेल्फी है। दूसरी तस्वीर में भी वह अलग ड्रेसअप में सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं। तीसरी तस्वीर उनकी नीतू कपूर के साथ है। इस तस्वीर में आलिया भट्ट के सिर पर एक बाल सफेद नजर आ रहा है। इसी पर फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया।
पोस्ट की एक तस्वीर में आलिया भट्ट अपनी सास नीतू कपूर के साथ नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट की इस पोस्ट पर नीतू कपूर ने हार्ट वाली इमोजी साझा की है, जो सास बहू के प्यार भरे रिश्ते को दर्शा रही है। इसी पर अब लोग कमेंट कर रहे हैं कि ऐसी सास सबको मिले। दरअसल सास और बहू का रिश्ता बहुत अनोखा रिश्ता होता है, जिसमें सास और बहू के बीच तू-तू, मैं-मैं की कहानी जरूर रहती है। लेकिन नीतू सिंह और आलिया भट्ट के बीच रिश्ता प्यार भरा नजर आ रहा है। शायद यही कारण है कि इनको देख फैंस दुआ कर रहे हैं कि सब को ऐसी ही सास और बहू मिले।
आलिया भट्ट के फिल्म की अगर बात करें तो वह हाल ही में ‘जिगरा’ फिल्म में नजर आई थी। जिसकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई, लेकिन आलिया भट्ट के एक्टिंग की तारीफ भी की गई। वहीं अब आलिया भट्ट वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी फिलहाल वह अल्फा की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Alia bhatt with neetu kapoor photo fans react on saas bahu relationship