
माही विज, जय भानुशाली (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Jay Bhanushali And Mahi Vij Divorce: टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री माही विज इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं और फिलहाल लखनऊ में शूट कर रही हैं। वहीं, उनके पति जय भानुशाली अपनी बेटी तारा के साथ जापान में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। दोनों की दूरी और सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट्स के चलते फैंस के बीच एक बार फिर तलाक की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
दरअसल, जय भानुशाली ने हाल ही में जापान से अपनी बेटी तारा के साथ एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें पिता-बेटी की बॉन्डिंग साफ नजर आई। इस वीडियो पर माही विज ने भी कमेंट कर अपनी बेटी के लिए प्यार जताया। उन्होंने लिखा कि उन्हें अपनी तारा की बहुत याद आ रही है और वह जल्द ही उससे मिलने जापान जाएंगी।
माही ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह लगभग 15 दिनों से अपनी बेटियों तारा और खुशी से दूर हैं। वीडियो में माही विज कहती हैं कि तारा उनसे इतने लंबे समय तक कभी अलग नहीं रही और अब वह अपनी प्यारी बच्चियों को गले लगाने के लिए बेसब्र हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनका बेटा राजवीर फिलहाल मुंबई में है, और वह उसे भी बहुत मिस कर रही हैं।
हालांकि, माही ने इस वीडियो में अपने पति जय का जिक्र नहीं किया। यही वजह है कि फैंस ने इसे तलाक की अफवाहों से जोड़ना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि माही विज और जय भानुशाली ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। हालांकि, इस पर अब तक दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें- जब फिल्म के सेट पर असली बंदूक लेकर पहुंच गए थे सनी देओल, सत्यजीत पुरी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
फैंस सोशल मीडिया पर लगातार सवाल कर रहे हैं कि क्या दोनों के रिश्ते में वाकई कुछ गड़बड़ चल रही है। वहीं, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि शायद दोनों बस प्रोफेशनल कामों में बिजी हैं। बता दें, माही और जय न सिर्फ तारा बल्कि दो बच्चों राजवीर और खुशी की भी देखभाल साथ मिलकर करते हैं। तीनों बच्चों के प्रति दोनों का प्यार हमेशा साफ दिखा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये अफवाहें सच साबित होती हैं या फिर सिर्फ सोशल मीडिया की अटकलें हैं।






