निधि अग्रवाल (फोटो-सोशल मीडिया)
निधि अग्रवाल ने क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की, लेकिन उनका दिल हमेशा परफॉर्मिंग आर्ट्स में ही रहा। निधि ने बॉलीवुड से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन यहां उनकी किस्मत कुछ खास नहीं चली। उन्होंने साल 2017 में फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से डेब्यू किया था, जिसमें उनके अपॉजिट टाइगर श्रॉफ थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और इसके बाद निधि को हिंदी फिल्मों में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिल पाया।
हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और साउथ इंडस्ट्री की ओर रुख किया। साल 2018 में तेलुगू फिल्म ‘सव्यासांची’ से उन्होंने साउथ फिल्मों में कदम रखा, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद निधि ने साल 2019 में ‘मिस्टर मजनू’ और ‘इस्मार्ट शंकर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई और उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी।
निधि अग्रवाल ने सिर्फ तेलुगू ही नहीं बल्कि तमिल सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया। जनवरी 2021 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘ईश्वरन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई और दर्शकों को उनकी अदाकारी पसंद आई। हालांकि, इसी साल रिलीज हुई उनकी दूसरी तमिल फिल्म ‘भूमि’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और उसे नेगेटिव रिव्यूज का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- विवेक अग्निहोत्री का ममता सरकार पर निशाना, बोले- डायरेक्ट एक्शन डे को मानने से भी इनकार
फिल्मों के अलावा निधि ने कई म्यूजिक वीडियोज़ में भी काम किया। सोनू सूद के साथ गाना साथ क्या निभाओगे और बादशाह के ट्रैक में उनका अंदाज काफी पसंद किया गया। खास बात यह है कि निधि ने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उन्होंने 2019 में एक फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि वह मानती हैं कि असली खूबसूरती आत्मविश्वास और व्यक्तित्व में होती है।