The Bengal Files Trailer Released Film Will Expose The Painful Tale Of Riots
The Bengal Files Trailer: द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर रिलीज, दंगों की दर्दनाक दास्तां करेगी पर्दाफाश
The Bengal Files Powerful Trailer: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी नई फिल्म द बंगाल फाइल्स के जरिए 1946 के कोलकाता दंगों और नोआखाली नरसंहार की दर्दनाक घटनाओं को उजागर करने वाले हैं।
The Bengal Files Trailer Release: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर इतिहास के अनदेखे और दर्दनाक अध्याय को बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं। उनकी अगली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया है। 3 मिनट 32 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में 1946 के बंगाल दंगों और नोआखाली नरसंहार की भयावह झलक दिखाई गई है।
ट्रेलर में खून-खराबा, दंगे और विभाजन की विभत्स तस्वीरें दिखाई गई हैं, जो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देती हैं। विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म में भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ वाला नैरेटिव अपनाया है, जहां दो समय की कहानियां समानांतर रूप से दिखाई जाती हैं। एक ओर आज़ादी से पहले 1946 में हुए दंगों की घटनाएं हैं, तो दूसरी ओर मौजूदा समय में उन घटनाओं की जांच और उनसे जुड़े सवाल खड़े किए गए हैं।
ट्रेलर की खास बात यह है कि इसमें महात्मा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना के किरदार भी नजर आते हैं। अनुपम खेर इस फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में उनकी झलक और दमदार डायलॉग्स साफ तौर पर यह संकेत देते हैं कि फिल्म में उनके किरदार की अहम भूमिका होगी। वहीं, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी की झलक भी ट्रेलर में दिखाई गई है, जिनके अभिनय को दर्शक पहले भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ में खूब सराह चुके हैं।
द बंगाल फाइल्स की कहानी
फिल्म की कहानी 1946 के कोलकाता दंगों और उसके बाद हुए नोआखाली नरसंहार पर केंद्रित है। यह वो दौर था जब बंगाल हिंसा की आग में जल रहा था और लाखों लोगों की जानें गईं। विवेक अग्निहोत्री इस फिल्म के जरिए उसी ऐतिहासिक त्रासदी को सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है।
मेकर्स का कहना है कि फिल्म की घोषणा के बाद से ही उन्हें धमकियां मिल रही हैं और तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके टीम का कहना है कि सच दिखाने से वे पीछे नहीं हटेंगे। ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
The bengal files trailer released film will expose the painful tale of riots