सोनू सूद को 17 साल से राखी बांध रहीं ऐश्वर्या राय
Aishwarya Rai Tie Rakhi to Sonu Sood: राखी का त्योहार केवल खून के रिश्तों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दिल से जुड़े रिश्तों का भी उत्सव है। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिनेता सोनू सूद का रिश्ता इसकी मिसाल है। ऐश्वर्या राय और सोनू सूद के बीच भाई-बहन का यह बंधन पिछले 17 सालों से कायम है।
ऐश्वर्या राय और सोनू सूद का खास रिश्ता 2008 में आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक फिल्म जोधा अकबर के सेट पर शुरू हुआ। फिल्म में ऐश्वर्या ने महारानी जोधा बाई और सोनू ने उनके भाई कुंवर सुजामल का किरदार निभाया था। कहानी में कुंवर सुजामल अपनी बहन के लिए राज्य दांव पर लगाने को तैयार रहते हैं। ऑन-स्क्रीन भाई-बहन का यह रिश्ता रियल लाइफ में भी गहरी दोस्ती और अपनापन लेकर आया।
शूटिंग के दौरान एक दिन ऐश्वर्या ने सोनू को राखी बांधी और इस तरह उनका ‘भाई-बहन’ का रिश्ता शुरू हो गया। तब से हर रक्षाबंधन पर सोनू सूद, ऐश्वर्या से राखी बंधवाने के लिए समय निकालते हैं। सोनू ने एक इंटरव्यू में बताया कि शुरुआती दिनों में ऐश्वर्या थोड़ी संकोची थीं, लेकिन एक सीन के दौरान उन्होंने उनसे कहा कि आप मुझे मेरे पा यानी अमिताभ बच्चन की याद दिलाते हैं। यही वजह है कि वह उन्हें प्यार से “भाई साहब” कहकर पुकारती हैं।
सोनू सूद का बच्चन परिवार से संबंध केवल ऐश्वर्या तक सीमित नहीं है। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ बुड्ढा… होगा तेरा बाप और अभिषेक बच्चन के साथ युवा व हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में काम किया है। सोनू ने एक इंटरव्यू में बच्चन परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि वे बेहद सादगीपूर्ण और शानदार लोग हैं, जिनसे उनकी गहरी दोस्ती है।
ऐश्वर्या और सोनू का यह रिश्ता इस बात का प्रमाण है कि भाई-बहन का बंधन केवल खून का नहीं, बल्कि भावनाओं और सम्मान का भी होता है। फिल्मी दुनिया में जहां रिश्ते अक्सर अस्थायी होते हैं, वहां 17 साल पुराना यह बंधन खास और प्रेरणादायक है। फिल्म जोधा अकबर में सोनू सूद ने जोधा बाई बनी ऐश्वर्या राय के भाई का किरदार निभाया था और उस वक्त उन्होंने ऐश्वर्या से राखी बनवाई थी और उसके बाद से वह उन्हें अपनी बहन मानने लगे।