निया शर्मा (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी इंडस्ट्री की टॉप और खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार निया शर्मा अपनी दमदार एक्टिंग और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। 34 साल की हो चुकीं निया आज भी सिंगल हैं और फैंस को बेसब्री से उनके शादी के ऐलान का इंतजार है। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी और करियर को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिसने सभी को चौंका दिया है।
दरअसल, निया हाल ही में फेमस कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट शो में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर बेबाकी से बात की। बातचीत के दौरान उनसे सवाल किया गया कि अगर कोई अमीर लड़का उन्हें शादी के बाद काम छोड़ने के लिए कहे, तो क्या वो अपना करियर छोड़ देंगी?
निया शर्मा ने शादी को लेकर कही ये बात
इस सवाल का निया ने बेहद दिलचस्प और मजबूत जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मैं अपने इस करियर को 14 साल से जी रही हूं। कैमरे के सामने रहना, काम करना मेरी खुशी है। अगर कोई मुझसे मेरा काम छीन लेगा, तो मैं कैसे खुश रहूंगी? शादी के बाद भी क्या हम दोनों हर समय एक-दूसरे का चेहरा ही देखते रहेंगे? अगर मैं काम छोड़ दूंगी, तो अंदर से मर जाऊंगी। जब मैं खुद अंदर से मरी रहूंगी तो किसी और को कैसे खुश रख सकूंगी?”
निया ने आगे कहा कि शादी सिर्फ एक रिश्ता नहीं, बल्कि एक समझदारी और सपोर्ट की डील होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “मरा हुआ इंसान किसी को खुश नहीं रख सकता। और अगर आप गलत पार्टनर के साथ हैं, तो जिंदगी खत्म हो जाती है। मैंने ऐसे बहुत से रिश्ते देखे हैं, जहां महिलाओं ने अपने करियर का त्याग कर दिया और बाद में पछताया।”
ये भी पढ़ें- टॉम क्रूज ने फिर किया ऐसा काम कि वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम, जानें कैसा रहा एक्टर का फिल्मी करियर?
इस शो में दिखाई दे रही हैं एक्ट्रेस
निया शर्मा का यह बयान उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो शादी के बाद करियर छोड़ने के दबाव में होती हैं। एक्ट्रेस ने साफ कर दिया कि अगर कोई उनका हमसफर बनेगा, तो उसे उनके सपनों और काम के प्रति सम्मान होना चाहिए। उनका मानना है कि शादी वहीं टिकती है जहां दोनों पार्टनर एक-दूसरे को समझें और एक-दूसरे की पहचान को बनाए रखने में मदद करें। मालूम हो, निया शर्मा इन दिनों टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनकी जोड़ी सुदेश लहरी संग बनी है।