मुंबई: रवि किशन स्टारर वेब सीरीज ‘मामला लीगल है’ के पहले सीजन ने दर्शकों का खूब एंटरटेन किया। इसी बीच मेकर्स ने गुरुवार को ‘मामला लीगल है’ के दूसरे सीजन की घोषणा की। नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘मामला लीगल है’ के दूसरे सीजन की झलक देखने को मिल रही है।
नेटफ्लिक्स ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘हंसता हुआ वकील सबसे अच्छा दिखता है, इसलिए पटपड़गंज के प्यारे लौट रहे हैं। ‘मामला लीगल है’ दूसरे सीजन के लिए लौट रहा है। सीरीज जल्द ही आ रही है केवल नेटफ्लिक्स पर। बता दें कि एक बार फिर फैंस रवि किशन को वीडी त्यागी के रूप में देख सकेंगे।
इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि नेटफ्लिक्स हमेशा मास्टरपीस बनाता है। वहीं, दूसरे ने लिखा कि अब तक की बेस्ट सीरीज…. दूसरे सीजन के लिए बहुत उत्साहित हूं। दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट सुनने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं। हालांकि इस सीरीज का दूसरा सीजन कब आ रहा है इसकी डेट अभी तक रिवील नहीं हुई है।
दूसरे सीजन में रवि किशन के अलावा नैला ग्रेवाल, निधि बिष्ट, अनंत जोशी, अंजुम बत्रा, यशपाल शर्मा अपने मजेदार अंदाज से सबको हंसाने के लिए तैयार हैं। इस सीरीज में अजीब मुकदमों की गजब कहानी देखने को मिलने वाली है। दिल्ली के पटपड़गंज इलाके के जिला न्यायालय के कुछ अतरंगी मुकदमें एक बार फिर लोगों को नई सीख देने के साथ-साथ आपको हंसाने के लिए तैयार हैं।