इस हफ्ते OTT पर रिलीज हुईं ये नई फिल्में और सीरीज
OTT Releases this Week: शुक्रवार का मतलब नई ओटीटी रिलीज और वीकेंड बिंजिंग का मौका है। इस हफ्ते डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हॉरर, सस्पेंस, एक्शन और इमोशनल ड्रामा सबकुछ दर्शकों को एंटरटेन करने आ चुका है। तो पॉपकॉर्न तैयार रखिए और अपनी वॉचलिस्ट बना लीजिए। आइए जानते हैं इस शुक्रवार रिलीज हुईं फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट।
तमिल एक्शन फिल्म मद्रासकरण में शेन निगम, कलैयारसन और ऐश्वर्या दत्ता नजर आए हैं। जनवरी 2025 में थिएटर रिलीज़ के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। रशीद परम्बिल के निर्देशन में बनी मलयालम फिल्म कोलाहलम में अनुषा अरविंदाक्षन और संतोष पुथनपुरनपुरयिल जैसे कलाकार हैं। फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर देखी जा सकती है।
काजोल की पौराणिक हॉरर फिल्म ‘मां’ 2024 की शैतान का स्पिन-ऑफ है। फिल्म में काजोल, रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता हैं। कहानी एक मां और बेटी की है, जो शैतानी श्राप से जूझती हैं। मां को इस शुक्रवार नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं। तमिल फैंटेसी-ड्रामा रॉकेट ड्राइवर में न्यूकमर विश्वथ लीड रोल में हैं। रॉकेट ड्राइवर शुक्रवार यानी 22 अगस्त से सन एलएक्सटी पर रिलीज हो गई है।
विजय सेतुपति और नित्या मेनन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘थलाइवन थलाइवी’ दो जिद्दी लवर्स की कहानी है, जिनका रिश्ता जुनून और संघर्ष से भरा है। इसे शुक्रवार से प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। पीसमेकर के नए सीजन में जॉन सीना सुपरहीरो अवतार में वापसी कर रहे हैं। जेम्स गन की सुपरमैन की घटनाओं पर बेस्ड इस सीज़न में मल्टीवर्स और नए विलेन की कहानी देखने को मिलेगी। इसे आज से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- एक्टिंग ही नहीं, डांसिंग में भी माहिर हैं टीवी की फेवरेट गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्य
हिंदी थ्रिलर ‘शोधा’ एक पति-पत्नी की रहस्यमयी कहानी है, जहां पत्नी की गुमशुदगी और उसकी पहचान पर सस्पेंस बना रहता है। इसे जी5 पर आज से आप देख सकते हैं। बंगाली फिल्म अमार बोस में दिग्गज एक्ट्रेस राखी गुलजार लंबे समय बाद पर्दे पर लौटी हैं। फिल्म एक अधेड़ उम्र के शख्स और उसकी मां के रिश्ते पर आधारित है। इसे जी5 पर शुक्रवार को देख सकते हैं। साइंस-फिक्शन ड्रामा का नया सीजन एलियन इन्वेजन और इंसानों के सर्वाइवल की रोमांचक कहानी को आगे बढ़ाता है। इसे ऐप्पल + पर शुक्रवार को देख सकते हैं।