नानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ सुपरस्टार नानी अक्सर अपनी फिल्मों से सिनेमाघरों में धमाल मचाते रहते हैं। 1 मई को उनकी फिल्म हिट 3 थिएटर में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। इसी बीच फैंस हिट 3 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब उनका ये इंतजार भी जल्द खत्म होने वाला है।
दरअसल, नानी की फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है और इसका क्लैश सनी देओल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जाट से होने वाला है। क्योंकि, नानी की हिट 3 और सनी देओल की जाट एक साथ और एक ही दिन स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। वहीं थिएटर के बाद अब ये फिल्में ओटीटी पर भी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज डेट के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म भी एक ही है।
ओटीटी पर दोनों की फिल्मों का होगा क्लैश
रिपोर्ट्स के अनुसार, नानी की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 5 जून को रिलीज होने जा रही है और ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, हिट 3 रिलीज के 1 महीने बाद ही ओटीटी पर दस्तक दे रही है। इसके अलावा सनी देओल की जाट भी 5 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। अब दोनों ही बेहतरीन फिल्में एक साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी।
वहीं जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ये फिल्म रिलीज के करीब 2 महीने बाद ओटीटी पर आने वाली है। इन सबके बीच हिट 3 की बात करें, तो इस फिल्म के साथ साउथ की रैट्रो और बॉलीवुड की रेड 2 भी रिलीज हुई थी। लेकिन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।
ये भी पढ़ें- जब Mission: Impossible को Cannes में मिला स्टेंडिंग ओवेशन, तो टॉम क्रूज की आंखों से छलक आए आंसू
फिल्म के स्टारकास्ट
बता दें, नानी की हालिया रिलीज हुई फिल्म ने 14 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में तो हिट 3 ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए एकदम तैयार है। इस फिल्म नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी और सूर्या श्रीनिवास जैसे कई कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं और इसका निर्देशन शैलेश कोनालु ने किया है।