टॉम क्रूज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: अभिनेता टॉम क्रूज की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल-फाइनल रेकनिंग की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे-वैसे फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। हाल ही में इस फिल्म का कान्स 2025 में प्रीमियर हुआ, जहां इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और ये देखकर टॉम क्रूज इमोशनल हो गए।
दरअसल, बुधवार को अभिनेता की फिल्म के प्रीमियर में पूरी टीम एक साथ नजर आई। स्क्रीनिंग के बाद, 62 वर्षीय अभिनेता को ग्रैंड थिएटर लुमियर के अंदर पांच मिनट तक तालियों की गड़गड़ाहट मिली। इस दौरान उनके साथ निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी और हेले एटवेल, साइमन पेग, हन्नाह वाडिंगम, एंजेला बैसेट, एसाई मोरालेस, पॉम क्लेमेंटिएफ़ और ग्रेग टार्ज़न डेविस जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
एक अन्य वीडियो में टॉम दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहते हैं कि वे इस फ्रैंचाइज़ का हिस्सा बनकर बहुत आभारी हैं, जिसका नेतृत्व वे तीन दशकों से कर रहे हैं। अभिनेता ने क्रिस्टोफर का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने चार मिशन: इम्पॉसिबल फिल्मों का निर्देशन किया है।
A singular movie star, Tom Cruise gives an emotional speech after the premiere of his movie #Missionimpossible : Final Reckoning” @thewrap #Cannes Festival pic.twitter.com/8bdJtEZggP
— Sharon Waxman (follow me on Threads @sharonwaxman (@sharonwaxman) May 14, 2025
टॉम ने कहा, “हर कदम पर, आपने क्या किया, आपने इसे कैसे विस्तारित किया, आपने हमारी अपेक्षाओं से आगे बढ़कर कैसे काम किया।” हालांकि, जब दर्शकों ने तालियां बजाना शुरू किया, तो टॉम भावुक हो गए, उन्होंने अपना दिल थाम लिया और आभार में सिर हिलाया। उन्होंने और निर्देशक क्रिस्टोफर ने दिल को छू लेने वाले पल साझा किए, खास मेहमानों ज़ो सलदाना और मार्को पेरेगो-सलदाना को चूमा और उनका शुक्रिया अदा किया।
Here’s Tom Cruise taking in the (still going) MISSION IMPOSSIBLE standing ovation at Cannes pic.twitter.com/IiMkNFBdLV
— Kyle Buchanan (@kylebuchanan) May 14, 2025
आपको बता दें, विदेशों में तो टॉम क्रूज की एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है ही, लेकिन इंडिया में उनकी एक्शन फिल्में खूब देखी जाती है। हालांकि, विदेशों से पहले फिल्म इंडिया में रिलीज हो जाएगी। मिशन इम्पॉसिबल 8 का वर्ल्डप्रीमियर 23 मई को होगा, जबकि इंडियन ऑडियंस के लिए ये फिल्म 17 मई को ही तमिल-तेलुगु, अंग्रेजी और हिंदी भाषा में रिलीज कर दी जाएगी।
पिछले 30 सालों से टॉम क्रूज मिशन इम्पॉसिबल फिल्म सीरीज का हिस्सा हैं। पहले ये जब टीवी सीरीज में आई थी, तब इसमें अलग-अलग कलाकार नजर आए थे, लेकिन जब से मिशन इम्पॉसिबल से जुड़े हैं, तब से वहीं इसका चेहरा है। फिल्म की ताकत और इसकी सक्सेस का राज इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस हैं।