नागिन 7 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Naagin 7 Teaser Released: टीवी इंडस्ट्री का सबसे चर्चित और हिट सुपरनैचुरल शो नागिन हर सीजन के साथ दर्शकों को बांधे रखने में सफल रहा है। इसके हर पार्ट ने न केवल टीआरपी लिस्ट में टॉप किया बल्कि छोटे पर्दे पर एक अलग ही पहचान बनाई। अब लंबे इंतजार के बाद एकता कपूर ने नागिन 7 की अनाउंसमेंट कर दी है। इस खबर के सामने आते ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
दरअसल, 24 अगस्त को मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। कलर्स टीवी के ऑफिशियल पेज पर नागिन 7 का टीजर रिलीज किया गया। यह एक हाई ग्राफिक विजुअल्स से बना छोटा सा क्लिप है, जिसमें वॉइसओवर सुनाई देता है, “वो आ रही है… नागिन, जल्दी ही, कलर्स पर।” बस इतनी सी झलक ने ही दर्शकों को रोमांचित कर दिया है और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
नागिन यूनिवर्स की क्रिएटर एकता कपूर ने भी इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रीपोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे सभी नागिन फैंस मेरे सबसे वफादार दर्शक हैं और शायद मुझे सबसे ज्यादा ट्रोल भी करते हैं। तो आपके लिए पेश है नागिन 7।” उनकी इस पोस्ट पर ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं और फैंस लगातार शो के लिए एक्साइटमेंट जता रहे हैं।
टीजर रिलीज के साथ ही मेकर्स ने अभी तक शो की लीड एक्ट्रेस का नाम रिवील नहीं किया है। प्रीमियर डेट भी सामने नहीं आई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा मालवीय इस शो का हिस्सा हो सकती हैं। लेकिन अब तक इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं गौरव खन्ना! एक्टर ने उड़ी अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
बात करें पिछले सीजन की तो नागिन 6 का प्रीमियर 12 फरवरी 2022 को हुआ था और यह शो 9 जुलाई 2023 तक चला था। इसमें तेजस्वी प्रकाश ने लीड रोल निभाया था और उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया। अब दर्शकों की नजरें नागिन 7 पर हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी कहानी और विजुअल्स उन्हें निराश नहीं करेंगे। वहीं टीजर वायरल होने के बाद कमेंट सेक्शन में फैंस की उत्सुकता साफ झलक रही है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “आखिरकार नागिन 7 आ ही गया।” तो वहीं किसी ने कहा, “इस बार कुछ नया और बड़ा देखने को मिलेगा।”