
मिलिंद सोमन का जन्मदिन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Milind Soman Love Life Story: 90 के दशक में जब मॉडलिंग की दुनिया अपने शिखर पर थी, तब एक नाम हर तरफ गूंज रहा था, वो मिलिंद सोमन का है। उनकी पर्सनैलिटी, आत्मविश्वास और चार्म ने उन्हें उस दौर का सबसे बड़ा सुपरमॉडल बना दिया था। रैंप पर उनका जलवा ऐसा था कि जैसे ही वे कदम रखते, सबकी निगाहें उन पर ठहर जातीं। आज भी जब मिलिंद रैंप पर आते हैं, तो नए मॉडल्स उनके सामने फीके पड़ जाते हैं।
हालांकि, जितना चर्चा उनके करियर का रहा, उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही। मिलिंद ने अपने से 26 साल छोटी अंकिता कोंवर से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था। वहीं, उनका न्यूड फोटोशूट 90 के दशक में मीडिया की सुर्खियों का सबसे चर्चित विषय बन गया था, जिसने देशभर में तहलका मचा दिया था।

मिलिंद सोमन का जन्म 4 नवंबर 1965 को हुआ था। उन्होंने बतौर मॉडल करियर की शुरुआत की और जल्दी ही विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियोज में छा गए। उनके ‘मेड इन इंडिया’ म्यूजिक वीडियो ने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई। लेकिन उनकी एक्टिंग जर्नी उतनी सफल नहीं रही। करीब 28 सालों के करियर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल नहीं दिखाया।
मिलिंद की जिंदगी का सबसे दिलचस्प किस्सा फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से जुड़ा है। दरअसल, दीपक तिजोरी वाला किरदार पहले मिलिंद को ही ऑफर किया गया था। मगर शूटिंग के दौरान जब उन्हें समय पर नाश्ता नहीं मिला, तो उन्होंने गुस्से में फिल्म छोड़ दी। बाद में वही रोल दीपक तिजोरी को मिला और फिल्म बन गई सुपरहिट। कहा जा सकता है कि नाश्ते की एक प्लेट ने उनकी बॉलीवुड की राह बदल दी।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में फिर मचा हंगामा, मालती ने अमल मलिक की खोली पोल, कहा- 2 मिनट में…
इसके बाद उन्होंने ‘अशोका’, ‘रूल्स’, ‘भ्रम’, ‘भेजा फ्राय’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन वो हमेशा सपोर्टिंग रोल में ही नजर आए। वहीं आज मिलिंद सोमन 60वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन उनकी फिटनेस देखकर कोई भी उनकी उम्र पर यकीन नहीं करता। वह आज भी भारत के सबसे फिट सेलिब्रिटीज में शामिल हैं और लाखों युवाओं के लिए फिटनेस आइकन बन चुके हैं।






