
पीली धोती में मिलिंद सोमन ने पत्नी संग महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर किया अमृत स्नान
Milind Soman: पीली धोती में मिलिंद सोमन प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आए हैं। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी नजर आ रही थी। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इस तस्वीर को देखकर लोग मिलिंद सोमन को अपना इंस्पिरेशन बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके लुक की तारीफ करते हुए लोग नजर आए हैं।
मिलिंद सोमन ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ स्नान की ढेर सारी तस्वीरें साझा की है। एक्टर पीली धोती में रुद्राक्ष की माला पहने हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक हाथ में कलश पड़ा हुआ है, तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपनी पत्नी के साथ सूर्य नारायण को नमन करते हुए दिखाई दिए हैं। त्रिवेणी के संगम पर दोनों ने स्नान किया बैकग्राउंड में श्रद्धालु भी नजर आ रहे हैं। दोनों की तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- सिल्वर स्क्रीन पर ओशो बनेंगे मिथुन चक्रवर्ती, शूटिंग सेट पर बातों बातों में मिला ऑफर
सोशल मीडिया पर जैसे ही मिलिंद सोमन की तस्वीर वायरल हुई लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि पीली धोती में भी वह बेहद सेक्सी दिख रहे हैं। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि मॉडल होने के बावजूद अपने धर्म को मिलिंद मान रहे हैं यह बहुत अच्छी बात है। एक अन्य यूजर ने यह भी लिखा है कि जब भगदड़ मची थी तब आप कहां थे, कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इंटरनेट पर मिलिंद सोमन की तस्वीरों ने लोगों को काफी प्रेरित किया है। मिलिंद सुमन अपनी फिटनेस के लिए पहचाने जाते हैं, वह बढ़ती उम्र के साथ और फिट होते जा रहे हैं, यही कारण है कि सोशल मीडिया पर उनकी फिटनेस के लोग दीवाने बने हुए हैं।






