Mc Stan Fan Went Out Of Control Beaten By Security Video Viral
एमसी स्टेन का फैन हुआ बेकाबू, सिक्योरिटी टीम ने कर डाली युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रैपर एमसी स्टेन का फैन उनके पास फोटो खिंचवाने के लिए जाता है, लेकिन इससे पहले कि उनकी सिक्योरिटी टीम उस युवक को रोक लेती है और उसके साथ हाथापाई करने लगती है।
मुंबई: मशहूर रैपर और बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार वजह उनके एक फैन का वायरल वीडियो है। दरअसल, 13 जून को एमसी स्टेन को मुंबई की एक लोकेशन पर स्पॉट किया गया, जहां उन्हें देखने के लिए कई फैंस जमा हो गए। इसी दौरान एक फैन एमसी स्टेन के पास फोटो खिंचवाने के लिए तेजी से दौड़ता हुआ पहुंचता है।
लेकिन जैसे ही वह लड़का स्टेन के पास पहुंचा, उनकी सिक्योरिटी टीम एक्टिव हो गई और फैन को दूर खींचकर ले जाने लगी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी टीम उस फैन के साथ काफी सख्ती से पेश आते हैं और उसे पकड़कर दूर ले जाते हैं। इसके बाद उनकी सिक्योरिटी उस युवक के साथ हाथापाई भी करने लगती है।
एमसी स्टेन के फैन का वायरल हुआ वीडियो
हालांकि, एमसी स्टेन इस पूरी घटना को दूर से देखते हैं और फिर अपनी टीम को पीछे से इशारा करते हैं कि उस फैन को छोड़ दें। वह कहते नजर आते हैं कि “इतना मत करो, जाने दो।” स्टेन का ये हावभाव देखकर लोग उनकी तारीफ करने लगे हैं। साथ ही कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में एमसी स्टेन सफेद रंग की पारंपरिक ड्रेस पहने हुए हैं और लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। उनका ये सिंपल और कूल अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है, जो कोई फैंस एमसी स्टेन से मिलने के लिए पागल हुआ है। इससे पहले 2024 में एक इवेंट के दौरान एक फैन मंच पर चढ़कर उन्हें गले लगा लेता है। उस वक्त भी स्टेन ने कोई गुस्सा नहीं दिखाया था बल्कि मुस्कुराकर उस फैन को गले लगाया और उसे शांति से नीचे उतारने के लिए कहा।
यूजर्स ने वायरल वीडियो पर दिया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ यूजर्स सिक्योरिटी टीम की हरकतों की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ लोग फैन की गलती भी मान रहे हैं। वहीं कुछ लोग एमसी स्टेन का मजाक उड़ाते हुए पूछ रहे हैं, “क्या इसके भी फैन हैं?”
Mc stan fan went out of control beaten by security video viral